खबरें आगरा की..........

डीएम, सीपी ने दी विदेशी छात्र छात्राओं को संघीय व्यवस्था की जानकारी
आगरा, 06 अप्रैल। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल व पुलिस कमिश्नर प्रीतिन्दर सिंह से गुरुवार को स्टडी टूर पर आए सात देशों मालदीव, भूटान, नेपाल, म्यांमार, श्रीलंका, बांग्लादेश के छात्र/छात्राओं के 21 सदस्यीय ग्रुप ने सर्किट हाउस में मुलाकात की तथा देश की संघीय व्यवस्था के अंतर्गत प्रशासनिक ढांचे, पुलिसिंग सिस्टम, स्थानीय प्रशासन, कम्यूनिटी पार्टिसिपेशन, विभिन्न विकास की परियोजनाओं, यातायात व्यवस्था इत्यादि की कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी प्राप्त की। 
जिलाधिकारी ने भारत के एडमिनिस्ट्रेटिव स्ट्रक्चर के बारे में समग्रता से जानकारी दी। पुलिस कमिश्नर ने पुलिसिंग सिस्टम की जानकारी दी। इस अवसर पर उप निदेशक, समाज कल्याण, आगरा मंडल आनंद कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी सतीश कुमार, उपायुक्त उद्योग अनुज कुमार सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
_____________________
पदक विजेता खिलाड़ियों का कुलपति ने किया सम्मान
आगरा। विश्वविद्यालय खंदारी परिसर में कुलपति प्रोफेसर आशु रानी ने हॉकी महिला, पेंचक सिलाट पुरुष और कराटे पुरुष वर्ग के खिलाड़ियों को फूल माला पहना कर उनका स्वागत किया। महिला हॉकी टीम की कप्तान श्रद्धा और उपकप्तान प्रीति चौधरी को अच्छे खेल प्रदर्शन की शुभकामनाएं दी। यह खेल प्रतियोगिता कार्पगम अकैडमी आफ हायर एजुकेशन, केरल में आयोजित की गई थी इस ऑल इंडिया में डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय की टीम उपविजेता रही।
प्रतियोगिता 31 मार्च से 3 अप्रैल तक केरल में आयोजित की गई थी। इसी क्रम में विश्वविद्यालय की पेंचक सिलाट महिला पुरुष खेल प्रतियोगिता गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी अमृतसर में आयोजित की गई थी। इसमें आगरा से प्रिया (सिल्वर), कुमकुम, रिपुदमन सिंह और सब बार खान को ब्राउंज पदक प्राप्त हुए थे। इस टीम के कोच डॉ किरण कश्यप और मैनेजर डॉ जयदीप शर्मा थे। 
अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर छत्तीसगढ़ में कराटे प्रतियोगिता पुरुष वर्ग का आयोजन किया गया। इसमें आकाश शुक्ला को ब्राऊंज पदक प्राप्त हुआ। 
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ विनोद कुमार सिंह शारीरिक शिक्षा एवं खेलकूद विभाग के निदेशक डॉक्टर ए.सी .सक्सेना, प्रोफेसर रनवीर सिंह, डॉ जयदीप शर्मा, डॉ ए.के. गौतम, डॉ शंकर यादव, डॉक्टर ख्वाजा निषाद हुसैन उपस्थित रहे।
-----------------------------
ताज के आसपास वेंडर बने बच्चों को पाठशाला भेजेगी पर्यटन पुलिस
आगरा। ताजमहल के आसपास वेंडर के रूप में काम कर रहे नाबालिग बच्चों को पर्यटन पुलिस शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए अपनी पाठशाला से प्रेरित करेगी। यह नाबालिग बच्चे ताजमहल पर वेंडर का कार्य न करें बल्कि पढ़ लिख कर अपना भविष्य बनाएं इसको लेकर पर्यटन पुलिस प्रयासरत है और अपनी इस पाठशाला को पर्यटन पुलिस ने शुरू भी कर दिया है। आज गुरुवार को पर्यटन पुलिस ने ताजमहल की गेट पर वेंडरिंग कर पर्यटकों को सामान बेच रहे चार नाबालिग बच्चों को पकड़ा। उन बच्चों की काउंसलिंग की और उनको शिक्षा की ओर ले जाने का कार्य किया।
पर्यटन पुलिस ने अभियान की शुरुआत करते हुए ताजमहल के पश्चिमी गेट पर शोरूमों के बाहर खड़े होकर पर्यटकों को आवाज लगाने वाले चार बच्चों को रोका और उन्हें समझाया। सभी बच्चों को चाइल्डलाइन की मदद से काउंसलिंग के लिए भेजा जा रहा है। जिन बच्चों के परिजन लिखित में बच्चों से काम न करवाकर उन्हे पढ़ने के लिए भेजने का आश्वासन देंगे, उन्हीं को बच्चे सपुर्द किए जायेंगे। अन्यथा की स्थिति में राजकीय बाल गृह में बच्चों को रख कर उनकी पढ़ाई की व्यवस्था करवाई जायेगी।
_______________________

राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय की स्थापना की मांग 
आगरा। जिले में राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय की स्थापना की मांग करते हुए नेशनल चैम्बर की आगरा शाखा ने केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री पत्र लिखा है।
चैम्बर अध्यक्ष राजेश गोयल ने पत्र में कहा है कि नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी की स्थापना जिले के विकास में मील का पत्थर साबित होगा। गुणवत्ता की विधि शिक्षा से रोजगार सृजन के विभिन्न अवसर खुलेंगे। हाई कोर्ट ब्रांच की स्थापना की दावेदारी भी प्रबल होगी। इस मुद्दे पर अब निरन्तर अनुसरण करते हुए मुकाम हासिल करने का भरसक प्रयास किया जायेगा। 
_______________________



ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments