ऐसा क्या हुआ कि पहले मोबाइल तोड़ा फिर छठवीं मंजिल से कूदकर दे दी जान

आगरा, 27 अप्रैल। थाना न्यू आगरा पुलिस छानबीन में जुटी है कि ऐसा क्या हुआ जिस कारण सत्रह वर्षीया किशोरी ने पहले ईंट से अपना मोबाइल फोन तोड़ा और उसके बाद छठवीं मंजिल से कूद कर अपनी जान दे दी। 
आईएसबीटी के सामने कैलाश विहार की रंगजी हाइट्स अपार्टमेंट में बुधवार की रात यह हादसा हुआ था। सलोनी नामक किशोरी ने छठवीं मंजिल से छलांग लगा लगाकर आत्महत्या कर ली थी।
आत्महत्या से पहले किशोरी बिल्डिंग में लगे सीसीटीवी कैमरों में वह ईंट से मोबाइल तोड़ते हुए नजर आई है। फिर उसने बिल्डिंग में छठवीं मंजिल पर लगे कपड़े के जाल को काटा और छलांग लगा दी। जूता कारीगर गोविंद की बेटी सलोनी (17) कैलाश विहार स्थित रंगजी हाइट्स  में सिमी आनंद के फ्लैट में दो बच्चों की देखभाल करती थी। पुलिस ने बताया कि अकेली रहने वाली 62 वर्षीय सिमी आनंद की बेटी और दामाद पंजाब में जॉब करते हैं। बेटी के दो साल और दस साल के बेटे नानी के यहां रहते हैं।
आगरा में सिमी आनंद ने अपनी देखभाल के लिए कविता नाम की घरेलू सहायिका (मेड) को रखा हुआ है, जबकि बच्चों को सलोनी संभालती थी। बुधवार की रात करीब सात बजे सलोनी ने बालकनी से नीचे छलांग लगा दी। तेज आवाज को सुनकर गार्ड और अन्य लोग मौके पर पहुंच गए। अपार्टमेंट के लोग अपने फ्लैटों से बाहर निकल आए, लेकिन तब तक सलोनी की मौत हो चुकी थी।
सूचना पर पुलिस पहुंची। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। एसआई हरीश शर्मा छानबीन के लिए मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि बालकनी में मोटे धागे वाला जाल लगा था। ताकि कोई बच्चा रेलिंग पर चढ़ने के बाद नीचे नहीं गिर जाए। सलोनी ने जाल काटकर नीचे छलांग लगाई थी।
पुलिस ने फ्लैट में काम करने वाली सहायिका कविता से पूछताछ की। उसने पुलिस को बताया कि सलोनी पहले नीचे गई थी। वह काफी गुस्से में थी। उसने ईंट से पहला अपना मोबाइल तोड़ा। उसके बाद वह ऊपर आई। कुछ देर बाद बालकनी से नीचे छलांग लगा दी। कविता ने पुलिस को बताया कि सलोनी का कोई दोस्त था, जिसे लेकर उसके घर पर विवाद हुआ था।
दूसरी ओर किशोरी के परिजनों ने सिमी आनंद पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है। सूचना पर किशोरी के परिजन रंगजी अपार्टमेंट पहुंच गए थे। माता-पिता वैष्णो देवी की यात्रा पर हैं। पुलिस ने मृतका का मोबाइल कब्जे में लेकर जांच के लिए भेज दिया। पता किया जा रहा है कि आखिरी बार उसने किससे बात की थी।
____________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments