राजेश गोयल ने संभाला चैंबर के अध्यक्ष का कार्यभार

आगरा, 01 अप्रैल। नेशनल चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स के नए अध्यक्ष राजेश गोयल ने आज शनिवार को सहयोगी पदाधिकारियो एवं समिति सदस्यों के साथ पदभार ग्रहण कर लिया। पदभार संभालने से पहले चैंबर भवन में विधि विधान से पूजा-अर्चना और हवन किया गया। 
अध्यक्ष राजेश गोयल ने इस अवसर पर उद्यमियों और व्यापारियों के हित में पूरे वर्ष कार्य करने की प्रतिबद्धता जताई। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही प्रकोष्ठों का गठन कर दिया जायेगा। निवर्तमान अध्यक्ष शलभ शर्मा ने नए पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष अनिल अग्रवाल व मनोज बंसल, निवर्तमान कोषाध्यक्ष मनोज कुमार गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष के. के. पालीवाल, सीताराम अग्रवाल, प्रदीप कुमार वार्ष्णेय, अमर मित्तल, अनिल वर्मा, शिवकुमार अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, अतुल गुप्ता, अशोक गोयल, श्रीकिशन गोयल, राजीव अग्रवाल के अलावा संजय गोयल एडवांस, राकेश चौहान, विष्णू कुमार गर्ग, नीरज अग्रवाल, रितेश गोयल, नीतेश अग्रवाल, सतीश अग्रवाल, राजीव मित्तल, आलोक खण्डेलवाल, राहुल जैन, अषोक अग्रवाल, सुनील गर्ग, दिनेश जैन आदि मौजूद थे।
___________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments