अभिनेत्री दिव्या दत्ता ने आगरा में महिला-जीवन के हर पहलू पर की चर्चा

आगरा, 18 अप्रैल। सिने स्टॉर व मॉडल दिव्या दत्ता का कहना है कि सिर्फ शादी कर लेने से जीवन सेट नहीं होता । रिश्ता कोई भी, उसे सुन्दर बनाए रखने के लिए हर रोज काम करना पड़ता है। एक दूसरे का खयाल, मनोस्थिति को समझना, सुख-दुख को बांटना पड़ता है। गलत रिश्तों में फंसने के बजाय अच्छा है कि सिंगल रहकर खुशमिजाज जिन्दगी जी जाए। दिव्या दत्ता मंगलवार को यहां महिलाओं की सामाजिक संस्था स्पाइसी शुगर की सदस्याओं के कार्यक्रम को संबोधित कर रही थीं। 
संजय प्लेस स्थित एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में स्पाइसी शुगर की अध्यक्ष पूनम सचदेवा ने वीर जारा, भाग मिल्खा भाग, धाकड़ जैसी फिल्मों में अपनी अदाकारी के जलवे बिखेरने वाली दिव्या दत्ता के साथ कॉफी विद करन स्टॉइल में सवाल-जवाब का दौर शुरू किया। एक महिला के जीवन के हर पहलू पर चर्चा हुई, जिसमें संस्था की सदस्याओं ने भी हिस्सा लिया और दिव्या से जीवन के विभिन्न पहलुओं पर फिल्म जगत के जीवन पर सवाल किए। आज के दौर में बढ़ते ब्रेकअप के सवाल पर दिव्या ने कहा कि हम आज के दौर में एक बनावटी दुनिया में जी रहे हैं। हर किसी की जिन्दगी में कुछ खालीपन है। जीवन में एक ऐसा सच्चा रिश्ता जरूर बनाए रखें, जहां आप खुलकर अपनी दिल की बातें साझा कर सकें। जीवन में एक रिश्ता ऐसा होना चाहिए जो बिना किसी स्वार्थ के सिर्फ आप की सुन सके। वो रिश्ता मां, बाई, बहन, दोस्त किसी का भी हो सकता है।
_________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments