छावनी नगर पंचायत बनाने के प्रयास आगे बढ़े
आगरा, 06 अप्रैल। छावनी बोर्ड को खत्म कर छावनी नगर पंचायत बनाए जाने के प्रयास आगे बढ़ते नजर आ रहे हैं। बुधवार को इस संबंध में जॉइंट सेक्रेटरी मिनिस्टरी ऑफ डिफेंस राकेश मित्तल, डायरेक्टर रक्षा संपदा मध्य कमान लखनऊ एसवी सत्यनारायण, अतिरिक्त महानिदेशक रक्षा संपदा नई दिल्ली सोनम यंगडोल इस संबंध में यहां बैठक की। उन्होंने छावनी क्षेत्र के प्रमुख लोगों की इस बारे में राय भी जानी।
बता दें कि पिछले सप्ताह पूर्व विधायक केशो मेहरा और विधायक डा जीएस धर्मेश के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मिला था और छावनी क्षेत्र के नागरिकों की समस्याओं को चिन्हित करते हुए उनके स्थाई समाधान के लिए छावनी बोर्ड को नगर निकाय में परिवर्तित करने की मांग की थी। रक्षा मंत्री ने उनकी मांग पर गंभीरता से विचार करने का आश्वासन दिया था।
इसी क्रम में रक्षा मंत्रालय से जुड़े अधिकारियों ने यहां छावनी बोर्ड सभागार में बैठक करके समस्याएं और लोगों की राय जानी। बैठक के दौरान विधायक डा धर्मेश ने छावनी बोर्ड को खत्म कर उसकी जगह छावनी नगर पंचायत बनाने की मांग दोहराई। धर्मेश ने कहा कि जो परेशानियां यहां की जनता झेल रही है उनका सिर्फ एक ही समाधान है कि छावनी बोर्ड को खत्म कर दिया जाए और यहां नगर पंचायत बना दी जाए। नगर पंचायत बनने पर जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की होगी। अगर प्रदेश सरकार जिम्मेदारी लेती है तो इस काम को और आसानी से किया जा सकता है, रक्षा मंत्रालय को भी कोई दिक्कत नहीं होगी।
______________________
Post a Comment
0 Comments