बुजुर्गों के सम्मान की लड़ाई लड़ेंगे संत-महंत
आगरा/वृंदावन, 27 अप्रैल। ताजनगरी में बुजुर्गों की सेवा में कार्यरत संस्था रेस्पेक्ट एज इंटरनेशनल वृद्धजन सम्मान समिति ने आज वृन्दावन में परिक्रमा मार्ग स्थित कृष्णकृपा धाम में अंतर्राष्ट्रीय वसुंधरा रत्न अलंकरण समारोह व विद्वत संगोष्ठी का आयोजन किया। इस अवसर पर स्वामी कृष्णानंद महाराज व रितेश्वर महाराज को वसुंधरा रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया। दोनों को एक-एक लाख रुपये की नकद राशि व प्रशस्ति पत्र भेंट करते हुए शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
संगोष्ठी में वृंदावन के संत-महंत, भागवत प्रवक्ता, आचार्य व तीर्थ पुरोहितों ने बुजुर्गों की प्रताड़ना पर अपने विचार रखे और ऐलान किया कि सभी लोग मंचों से बुजुर्गों के सम्मान के लिए लड़ाई लड़ेंगे।
देश के विभिन्न प्रांतों से आए वक्ताओं ने समाज में लगातार वृद्धजनों की उपेक्षा, तिरस्कार और प्रताड़ना को लेकर अपने विचार रखे। इनमें बीडी अग्रवाल, डॉ. गिरीश गुप्ता, स्वामी कृष्णानंद महाराज, रितेश्वर महाराज शामिल थे। संचालन रामविलास चतुर्वेदी ने किया।
Post a Comment
0 Comments