खबरें आगरा की.........
आगरा, 25 अप्रैल। आकांक्षा सेवा मंच द्वारा आज मंगलवार को सुबह वरिष्ठ अधिवक्ता अचल कुमार शर्मा की स्मृति में गेट नम्बर-दो के पास आर-ओ वाटर कूलर व शीतल जल मशीन प्याऊ लगायी गई। मुख्य अतिथि जिला जज विवेक संगल ने प्याऊ का उदघाटन किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से न्यायिक अधिकारीगणों के अलावा आकांक्षा सेवा मंच के संरक्षक राकेश कुमार अग्रवाल, आगरा बार एसोसियेशन के अध्यक्ष डा. हरिदत्त शर्मा, सचिव सुनील वशिष्ठ, ग्रेटर बार एसोसियेशन के दुर्गविजय सिंह एडवोकेट, फूल सिंह चौहान, अभय पाठक, विजय आहूजा, राकेश भटनागर, संजय कप्तान, वीरेन्द्र फौजदार, अजय चौधरी, हेमन्त भारद्वाज प्रदीप शर्मा, केके पचौरी, विनीत कुलश्रेष्ठ, हम्माद हुसैन, चौधरी हरदयाल, वीरेन्द्र गुप्ता, मनोज शर्मा आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम संयोजक दीपक कुमार शर्मा व अभिनंदन शर्मा थे।
____________________________
आगरा। निकाय चुनाव के बीच बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने जिलाध्यक्ष जितेंद्र उर्फ जीतू को हटाते हुए सुमित सेन को नया जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है।
सुमित सेन तहसील एत्मादपुर के ग्राम समाई से ग्राम प्रधान भी हैं और बसपा के एत्मादपुर से प्रभारी भी हैं। जितेंद्र उर्फ जीतू कर्दम पिछले एक माह से जिलाध्यक्ष थे। उन्होंने निकाय चुनाव के लिए मेहनत की थी, प्रत्याशियों को घोषित कराने में भी अहम भूमिका निभाई, लेकिन हटाने की वजह क्या रही, यह स्पष्ट नहीं है।
____________________________
आगरा। खाटू श्याम मंदिर के जमुना किनारे रोड पर वाटर वर्क्स से लेकर जीवनी मंडी चौराहे तक जगह जगह रोड पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं, जिनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के जिला महामंत्री दीपक शर्मा का कहना है कि आए दिन खाटू श्याम मंदिर में दर्शन के लिए आए हुए श्रद्धालुओं की मोटरसाइकिलें, कार, टेंपो एवं रिक्शे पलटते रहते हैं। कई लोगों को गंभीर चोट भी लग चुकी है, लेकिन प्रशासन का इसकी ओर कोई भी ध्यान नहीं है व्यापारी बंधु की मीटिंग में भी इसकी शिकायत किए हुए लगभग एक महीना हो चुका है लेकिन कोई भी कार्यवाही नहीं हो पा रही।
____________________________
आगरा। रमा वर्मा श्याम की लोकगीतों पर केंद्रित पुस्तक जीवन के रंग लोकगीतों के संग का लोकार्पण आज यूथ हॉस्टल में डॉ राजेंद्र मिलन की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि थे डॉ देवेंद्र तोमर और विशिष्ट अतिथि कमलेश त्रिवेदी एवं डॉ शैलबाला अग्रवाल थीं। अतिथियों का स्वागत गौरव गुंजन, यशोधरा यादव, विवेक यादव, अशुंमन आदि ने किया इस अवसर पर कृति की समालोचना डॉ सुषमा सिंह और शैलबाला अग्रवाल ने की। इस कृति के कुछ गीतों को सुशील सरित, पूजा तोमर, रमा वर्मा, रमा रश्मि, मिली मौर्या और भावना ने प्रस्तुत किया। संगत सुभाष सक्सेना और परमानंद शर्मा ने की।
____________________________
Post a Comment
0 Comments