रेलवे बनाएगा फ्लाई ओवर, शहर के तीन क्रासिंग से मिलेगी मुक्ति
आगरा, 27 अप्रैल। रेलवे पहली बार सड़क यात्रियों के तीन तरफ उतरने वाला फ्लाईओवर बनाने जा रही है। आगरा रेल मंडल की गतिशक्ति यूनिट ने इसके लिए करीब छह माह पहले काम शुरू कर दिया था। अब फ्लाईओवर को अंतिम रूप देने का काम चल रहा है।
रेलवे के प्लान के अनुसार अर्जुन नगर से रूई की मंडी रेल फाटक की ओर आने वाले रास्ते से फ्लाईओवर शुरू होगा। यहां से रूई की मंडी रेल फाटक तक आकर फ्लाईओवर तीन तरफ घूमेगा। एक रास्ता रूई की मंडी फाटक से होकर शाहगंज बाजार की तरफ जाएगा। दूसरी तरफ का रास्ता आगे जाकर अंडरपास में तब्दील होगा और नगला छऊआ रेल फाटक से होते हुए ईदगाह की ओर जाएगा। तीसरा रास्ता ईदगाह - बयाना बांदीकुई रेल लाइन के ऊपर से होते हुए आगरा-दिल्ली रेल लाइन के समानांतर चलते हुए रूई की मंडी चौराहा सदर तहसील रोड पर जाकर उतरेगा।
करीब 125 करोड़ की लागत से बनने जा रहे फ्लाईओवर के सारे पिलर रेलवे की जमीन पर ही खड़े होंगे। इसमें राज्य सरकार की जमीन इस्तेमाल नहीं होगी। रूई की मंडी चौराहा-सदर तहसील रोड पर उतर रहे फ्लाईओवर को सड़क से जोड़ने के लिए बस्ती के आठ मकान ही तोड़े जाएंगे। मकानों को तोड़ने के लिए रेलवे ने जिला प्रशासन से बात कर ली है।
फ्लाईओवर बनने के बाद बारहखंबा रेल फाटक, नगला छऊआ रेल फाटक व रूई की मंडी रेल फाटक खत्म हो जाएंगे। रेलवे की दीर्घकालिक नीति के हिसाब से आगरा मंडल में सभी रेल फाटक खत्म किए जाने हैं। इसी नीति के तहत रेलवे तीन तरफा उतरने वाला फ्लाईओवर बनाकर अपने तीन रेल फाटक एकसाथ खत्म कर देगा। फ्लाईओवर बनने के बाद रूई की मंडी रेल फाटक की ओर से शाहगंज की ओर जाने वाला ट्रैफिक आधे से भी कम रह जाएगा। तब केवल खरीदारी करने वाले और बोदला -जयपुर की तरफ जाने वाले वाहन ही शाहगंज बाजार से गुजरेंगे। इससे लोगों को जाम से मुक्ति मिलेगी और दुकानदारों को भी फायदा होगा।
गतिशक्ति यूनिट के प्रस्ताव को रेलवे बोर्ड ने हरी झंडी दिखा दी है। 125 करोड़ की लागत से बनने वाले फ्लाईओवर के पहले सेक्शन बारहखंबा-नगला छऊआ के लिए गतिशक्ति यूनिट को 65 से 70 करोड़ रुपये मिल गए हैं। दूसरे सेक्शन रूई की मंडी से तहसील रोड के काम के लिए जल्द ही बजट को मंजूरी मिल जाएगी। गतिशक्ति यूनिट अगले महीने काम का टेंडर कर सकती है।
______________________________
Post a Comment
0 Comments