आगरा में पटाखा फैक्ट्री में आग, फूटे बम
आगरा, 19 अप्रैल। डौकी थाना क्षेत्र के पेंतीखेड़ा गांव में आज बुधवार की दोपहर एक पटाखा बनाने की फैक्ट्री में आग लग गई। इससे मौके पर भगदड़ मच गई। आग की घटना देख लोगों की भीड़ लग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही थीं।
डौकी थाना क्षेत्र के पेंतीखेड़ा गांव में एक पटाखा बनाने की फैक्ट्री है। बुधवार की दोपहर अचानक फैक्टरी से आग की लपटें निकलने लगीं। विस्फोट की भी आवाजें आईं, जो बनाए गए पटाखों के फूटने की थी। लोग जब तक कुछ समझ पाते तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया।
आग की घटना सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर एकत्र हो गए। भीषण आग से आसपास के लोगों में दहशत का माहौल पैदा हो गया। लोगों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड की टीम को दी। प्रारंभिक सूचनाओं के अनुसार, फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही थीं।
___________________________
Post a Comment
0 Comments