पूर्व विधायक और प्रशासनिक अधिकारी के रिश्तेदार भी दावेदार

मेयर और पार्षदों की टिकट के लिए विपक्षी दलों में भी जोड़-तोड़ तेज
आगरा, 04 अप्रैल। नगरीय निकाय चुनावों में आरक्षण की अधिसूचना जारी होने के साथ ही राजनीतिक दलों में हलचलें तेज हो गई हैं। एक ओर सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी में मेयर और पार्षदों की टिकट के किए जोड़-तोड़ तेज हो गई है। वहीं विपक्षी पार्टियों में भी दावेदारों की सक्रियता बढ़ गई है। 
समाजवादी पार्टी से मेयर पद का चुनाव लड़ने के लिए 11 दावेदारों में से पांच का पैनल तैयार किया गया है। निकाय चुनाव प्रभारी विधायक ब्रजेश कठेरिया, इंजीनियर सचिन यादव और आशुतोष मौर्य ने सर्किट हाउस में मेयर पद के दावेदारों का रिपोर्ट कार्ड तैयार किया। मेयर पद के लिए 11 दावेदारों ने आवेदन किया था। इसमें से पांच दावेदारों का पैनल तैयार किया गया है। इसमें तीन जाटव दावेदार हैं। पूर्व विधायक और प्रशासनिक अधिकारी के रिश्तेदार ने भी दावेदारी की है।
मेयर पद अनुसूचित जाति की महिला के लिए आरक्षित है। ऐसे में जाटव समाज के प्रत्याशी पर सपा दांव लगा सकती है। जिलाध्यक्ष आजाद सिंह और महानगर अध्यक्ष वाजिद निसार आदि मौजूद रहे।
सपा द्वारा पार्षद पद के दावेदारों की सूची तैयार की जा रही है। कालिंदी विहार स्थित कार्यालय पर दावेदारों का पैनल तैयार किया जा रहा है। हर वार्ड से तीन से चार दावेदारों का पैनल तैयार किया जाएगा। बहुजन समाज पार्टी में मेयर पद के लिए पांच दावेदारों का पैनल तैयार किया गया है। 100 वार्ड के लिए 450 से 500 दावेदारों का पैनल तैयार किया जाना है। हर वार्ड से दावेदारों के आवेदन लिए गए हैं। अनुसूचित जाति बाहुल्य वार्ड में 15 से 20 दावेदार हैं। ऐसे दावेदारों को तवज्जो दी जा रही है, जिन्होंने सदस्यता अभियान में अहम भूमिका निभाई है। जिलाध्यक्ष जितेंद्र कुमार का कहना है कि पार्षद पद के लिए दो से तीन दिन में पैनल तैयार हो जाएगा।
कांग्रेस पार्टी ने भी नगर निगम में सभी वार्डों में प्रत्याशी उतारने का निर्णय लिया है। सत्तर वार्डों में पार्टी कार्यकर्ताओं ने टिकट मांगे हैं, अन्य वार्डों में पार्टी मजबूत प्रत्याशियों की तलाश में है। मेयर का चुनाव लड़ने को चार महिलाओं ने टिकट मांगी हैं, इनमें से दो पार्टी में सक्रिय हैं। वर्ष 2017 में हुए नगर निगम के चुनाव में कांग्रेस के दो प्रत्याशी ही पार्षद निर्वाचित हो पाए थे। नगर निगम चुनाव को आरक्षण घोषित होने के बाद सभी दल सक्रिय हो गए हैं।
कांग्रेस ने भी पार्षद का चुनाव लड़ने के इच्छुक पार्टी कार्यकर्ताओं से आवेदन लेने शुरू कर दिए हैं। शहर अध्यक्ष देवेंद्र कुमार चिल्लू ने बताया कि नगर निगम के 70 वार्डों से चुनाव लड़ने को कार्यकर्ताओं ने आवेदन किया है। 
___________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments