खबरें आगरा की.......
आगरा, 23 अप्रैल। थाना किरावली में भ्रूण लिंग परीक्षण करने वाला रैकेट पकड़ा गया। किरावली के अभुआपुरा गांव में घर के अंदर यह रैकेट चल रहा था। मशीन ऑपरेट करने वाली महिला पहले भी लिंग परीक्षण करने में जेल जा चुकी है।
पुलिस ने बताया कि अभुआपुरा के मानसरोवर पार्क में कमलेश के घर पर भ्रूण लिंग परीक्षण का रैकेट चल रहा था। इसका मास्टर माइंड खेड़ा जाट का रहने वाला विक्रम है। विक्रम ने करीब छह माह पहले मकान को किराए पर लिया था। यहां पर अल्ट्रासाउंड मशीन लगाई गई थी।
मशीन को ऑपरेट करने के लिए आपरेटर सरिता पत्नी उमेश सिंह निवासी एत्माददौला को रखा गया था। इसके अलावा सिकंदरा निवासी संजय भारद्वाज भी शामिल था। सुनारी गांव का रहने वाला नरेंद्र भ्रूण लिंग परीक्षण के लिए लोगों को लेकर आता था। जिस समय छापा मारा गया उस समय तीन महिला भी मौजूद मिलीं।
__________________________
आगरा, 23 अप्रैल। शहर में रविवार की सुबह सनसनीखेज मामला सामने आया। युवती की शादी से क्रुद्ध सिरफिरे ने उसके साथ अपने आपत्तिजनक पोस्टर मोहल्ले में चिपका दिए। रविवार की सुबह मोहल्ले में इन पोस्टरों को देखकर लोगों में चर्चा शुरू हो गई। मामला रकाबगंज क्षेत्र का है।
पोस्टरों में युवक ने दावा किया गया है कि वह दोनों शादी करना चाहते थे। युवती के परिवारोजनों ने उसकी शादी कहीं और कर दी। वहीं, पुलिस का कहना है कि मामला थाने में नहीं आया है। किसी ने शिकायत नहीं की है।
_______________________
आगरा। एसएन मेडिकल कॉलेज के पालना आश्रम में पहली बच्ची प्राप्त हुई है। यह बच्ची शनिवार रात 11 बजे के आसपास आई। घंटी बजते ही स्त्री रोग विभाग के स्टाफ ने बच्ची को पालने से उठाया। उसे बाल रोग विभाग में परीक्षण के लिए ले गए। बच्ची एक या दो दिन की प्रतीत हो रही है। वह पूरी तरह से स्वस्थ है। एसएन प्रशासन ने बच्ची के विषय में राजकीय शिशु संरक्षण गृह को खबर कर दी। अभी बच्ची का लालन-पालन बाल रोग विभाग में होगा। उसे आर्टिफिशियल दूध पिलाया जाएगा।
बता दें कि अनचाहे बच्चों को सुरक्षित छोड़ने के लिए पालने की स्थापना योग गुरु देवेंद्र अग्रवाल के संस्थान मां भगवती विकास संस्थान उदयपुर के जरिए की गई है। प्रदेश के सात मेडिकल कॉलेजों में इसी तरह के पालना लगाए जाने हैं। आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार को पालना लगाया गया था। दूसरे दिन ही पालने में नन्ही कली आ गई।
_______________________
आगरा। जिले में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। पिछले एक माह में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 199 पर पहुंच गया। चुनावी गतिविधियों से लेकर बाजार और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर कहीं भी कोविड नियमों का पालन नहीं हो रहा है।
कोरोना संक्रमण के ताजा मामलों में शनिवार को पांच केस निजी लैब और तीन केस एसएन मेडिकल कॉलेज में जांच के बाद पॉजिटिव पाए गए। सीएमओ डा. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि सभी मरीजों का इलाज घर पर चल रहा है। केवल तीन मरीज ही हॉस्पिटल में एडमिट किए गए हैं। नए केस नगलापदी, लंगड़े की चौकी, न्यू शाहगंज, संजय प्लेस, खंदारी, अवधपुरी कॉलोनी में मिले हैं। एक व्यक्ति दूसरे शहर गाजीपुर का भी शामिल है।
कोरोना के केस बढ़ने के बाद लोग स्वास्थ्य केंद्रों पर वैक्सीनेशन कराने के लिए पहुंच रहे हैं लेकिन वैक्सीन उपलब्ध न होने से वह निराश लौट रहे हैं। स्वास्थ्य केंद्रों से मरीजों को यह कहकर लौटाया जा रहा है कि अभी शासन स्तर से वैक्सीन नहीं भेजी गई हैं। जब ऊपर से वैक्सीन भेजी जाएंगी तभी यहां वैक्सीनेशन किया जा सकेगा।
दूसरी ओर, निकाय चुनावों को लेकर बैठकों और जनसंपर्क का दौर चल रहा है। मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का कहीं पर भी पालन नहीं किया जा रहा है। चुनाव प्रचार के समय लोग बिना मास्क के चल रहे हैं। बैठकों में कोरोना संक्रमण को लेकर कोई सावधानी नहीं बरती जा रही है।
_________________________
Post a Comment
0 Comments