खबरें आगरा की..........
आगरा, 28 अप्रैल। यमुना किनारा रोड पर पुलिस बूथ के सामने बने एत्माउद्दौला व्यू प्वाइंट जिसे यमुना आरती स्थल भी कहा जाता है, को अराजक तत्वों ने तोड़कर माहौल खराब करने का प्रयास किया। प्रदेश के आला अधिकारियों और मंत्रियों तक को ट्वीट किए जाने के बाद मौके पर आई पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और जांच के आदेश दिए हैं। वहीं व्यू प्वाइंट के सामने बने पुलिस बूथ को देखकर अधिकारी भी हैरान रह गए हैं। पुलिसकर्मियों के न बैठने के चलते लोगों ने विसर्जन का सामान बूथ में रखना शुरू कर दिया है और शराबी यहां बैठकर जाम छलका रहे हैं।
शहर की मुख्य सड़कों में से एक यमुना किनारा रोड पर एसीपी कार्यालय और बेलनगंज चौकी से मात्र 50 मीटर की दूरी पर यमुना आरती स्थल को क्षतिग्रस्त करने की घटना के बाद लोगों में काफी आक्रोश है। आरती करने वाले पंडित जुगल श्रोत्रिय का कहना है की आगरा के यमुना प्रेमियों की संस्था रिवर कनेक्ट के द्वारा अभियान चलाने के बाद यमुना किनारा रोड पर एत्माउद्दौला व्यू प्वाइंट बनाया गया था। यहां बीते कई वर्षों से सुबह शाम अनवरत यमुना आरती की जाती है। मकरसंक्रांति पर आगरा के सभी समाजसेवी और जनप्रतिनिधि यहां आकर पतंग उड़ाते हैं। बरसात के मौसम में यमुना का खूबसूरत नजारा देखने के लिए यहां चौपाटी बन जाती है और ताजमहल आने वाले ज्यादातर पर्यटक इसी मार्ग से ताजमहल देखने जाते हैं। इसके बाद ऐसी घटना हो जाना बहुत ही निंदनीय है।
_____________________________
आगरा, 28 अप्रैल। आवास विकास कॉलोनी के सेक्टर 5 में जन शिक्षण संस्थान द्वारा प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत सुइंग मशीन ऑपरेटर का कोर्स कराया जा रहा है, जिसका गुरुवार को महात्मा गांधी राष्ट्रीय फेलो की जिला स्किल सलाहकार अपराजिता एवं संस्थान के निदेशक डॉ. संजय शर्मा द्वारा निरीक्षण किया गया। इस केंद्र पर 60 छात्राएं दो शिफ्ट में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं।
जिला स्किल सलाहकार अपराजिता ने सेंटर की छात्राओं द्वारा सीखे गए हुनर की जानकारी ली। इस मौके पर सहायक कार्यक्रम अधिकारी कमल सिंह के अलावा शिक्षिका निर्मला शर्मा, प्रिंसी काजल राजपूत, सोनाली जैन, वर्षा बघेल, अंजलि बघेल, कंचन राजपूत, प्रिया राजपूत, डोली बघेल समेत अनेक छात्राएं उपस्थित रहीं।
____________________________
आगरा। जगत जननी पीतांबरा देवी का प्राकट्य उत्सव सीताराम मंदिर वजीरपुरा में मनाया गया। इस अवसर पर अद्भुत सिंगार हवन के साथ प्रसाद वितरण किया गया। मंदिर के महंत अनंत उपाध्याय ने बताया कि चुनावी आचार संहिता की समाप्ति के बाद पुनः इस कार्यक्रम को भव्य रूप से मनाया जाएगा। इस अवसर पर अनंत उपाध्याय, मुकेश शर्मा, दीपक स्वामी, कृष्णा, विकास शर्मा, मनोज अग्रवाल, चेंबर के पूर्व अध्यक्ष मनीष अग्रवाल, राजेंद्र तिवारी, अनमोल भारद्वाज, ऋषि तिवारी उपस्थित रहे।
________________________
आगरा, 28 अप्रैल। विशेष सुरक्षा बल (एसएसएफ) के कमांडेंट अमित कुमार ने विगत दिवस आगरा मेट्रो रेल परियोजना का दौरा किया। इस दौरान मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के अधिकारी मौजूद रहे। शहर में शुरू होने वाली मेट्रो की सुरक्षा यूपी पुलिस के विशेष सुरक्षा बल हाथ में होगी। उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस विशेष सुरक्षा बल का गठन किया था।
लखनऊ एवं कानपुर मेट्रो की तरह आगरा मेट्रो के सभी स्टेशन एवं ट्रेनों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। सभी ट्रेनों में निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे और मेट्रो के सभी परिसर व स्टेशन पूरी तरह से सीसीटीवी कैमरे की जद में होंगे। आगरा मेट्रो के सभी स्टेशन पर महिलाओं की सुरक्षा का विशेष ख्याल रखा गया है। जिसके लिए महिला सुरक्षाकर्मी एवं हाउसकीपिंग स्टाफ की भी तैनाती की जाएगी।
______________________
प्रदेश में विद्युत दर वृद्धि प्रस्ताव का विरोध
आगरा। आगरा मंडल व्यापार संगठन के सदस्यों ने विद्युत नियामक आयोग के अध्यक्ष को एक पत्र लिखकर उत्तर प्रदेश में विद्युत दरें वृद्धि प्रस्ताव पर विरोध प्रकट किया है।
पत्र में मांग की है कि उत्तर प्रदेश में पहले से ही विद्युत दरें अन्य प्रदेशों की तुलना में सबसे अधिक है उनको और अधिक बढ़ाया जाना देश की जनता के साथ अन्याय है। प्रदेश की जनता एवं उपभोक्ता विद्युत दरें बढ़ाए जाने का कारण जानना चाहते हैं कि निजी कंपनियां अपने प्रोडक्ट के मूल्य बढ़ाने पर कारण बताने को बाध्य नहीं होती लेकिन यह विद्युत विभाग सरकारी विभाग की दरों में वृद्धि के कारण बताना सरकार व विभाग की बाध्यता भी है और जनता के प्रति जवाबदेही बनती है। मांग करने वालों में पवन बंसल, त्रिलोक चंद शर्मा, राजेश गोयल, कृष्ण कुमार गोयल, पी.वी तिवारी, प्रदीप लूथरा, चरणजीत थापर, प्रकाश अग्रवाल, सौरव अग्रवाल, रिंकू अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, राजकुमार अग्रवाल, राजकुमार शर्मा, मुकेश वर्मा, नरेश जैन, सुरेश चंद्र गर्ग, दर्शन सिंह सिकरवार, जोगेंद्र लूथरा शामिल हैं।
_______________________
Post a Comment
0 Comments