सेंट जोंस कालेज में पूर्व क्रिकेटरों का लगा जलसा

मौसम ने भी मेहरबान रहकर अपनी सहभागिता दिखाई
आगरा, 30 अप्रैल। सेंट जोंस डिग्री कॉलेज के क्रिकेट मैदान पर आज रविवार को अलग ही उल्लास का माहौल था। सुबह से ही पूर्व खिलाड़ियों का जमावड़ा लगा था। मौका था पूर्व खिलाड़ियों के बीच सालाना मैत्री मैच का। कालेज के पूर्व प्राचार्यों और शिक्षकों की स्मृति में आयोजित इस मैच के दौरान मौसम भी बेहद खुशमिजाज दिखाई दे रहा था। सुबह से छाए बादलों और मंद मंद बहती शीतल हवा ने मैच का उत्साह दो गुना कर दिया था।
मैच में कौन जीता या कौन हारा यह बड़ी बात नहीं थी, बल्कि बुजुर्ग हो चुके पुराने खिलाड़ियों का पूरे मैच के दौरान मैदान पर डटे रहना बड़ी बात थी। हरविजय वाहिया सुबह इस मैच का उदघाटन करने पहुंचे तो सेवानिवृत्त पुलिस उपाधीक्षक एनके यादव पूरे समय मैदान में जौहर दिखाते नजर आए। स्टेट बैंक के नईम खान हों या फिर बुजुर्गों की श्रेणी में आ चुके समी कप्तान सभी मैदान में जवानों को मात कर रहे थे। रमन दीक्षित, अनवर खान, बलदेव भटनागर, मनोज बोहरा, तपन डे जैसे कई दिग्गज मैदान के बाहर से सभी की हौसला अफजाई कर रहे थे।
पूर्व सेंट जोनियन खिलाड़ियों द्वारा आयोजित इस क्रिकेट मैच में पहले बैटिंग करते हुए एम.एस. रैनिक एकादश ने तीन विकेट खोकर 147 रन बनाए,  जिसमें अजय कदम ने 65 बॉल खेलकर 80 रन बनाए या उनका साथ देते हुए पराग गौतम ने 26 रन का योगदान दिया। संतोष सिंह एकादश की ओर से क्षितिज ने चार ओवर में 19 रन देकर 2 विकेट लिए। चंद्रशेखर ने चार ओवर में 31 रन देकर एक विकेट लिया। संतोष सिंह एकादश की टीम बैटिंग करने उतरी और वो सिर्फ 123 रन ही बना पाई। जग्गी ने 33 रन या प्रमोद कादिर ने 30 रन का योगदान दिया। एम एस रैनिक एकादश के गेंदबाजों की शानदार गेंदबाजी की। रूपेश ने 4 ओवर में 4 विकेट लिए। कमल कपूर ने 1 विकेट लिया। मैन ऑफ द मैच अजय कदम रहे। मैच का उदघाटन मुख्य अतिथि हर विजय वाहिया ने किया। मैच के उपरांत दोनो टीमों को पुरस्कार के मुख्य अतिथि डॉ. हेमेंद्र चतुर्वेदी (एम.डी.) ने वितरित किए। विशिष्ट अतिथि डॉ. सी.एन. मिश्रा, डॉ राजीव फिलिप, डॉ श्री भगवान शर्मा, बलदेव भटनागर, एन के यादव, सपन डे, रमन दीक्षित, अनवर खान, डॉ हेमंत कुलश्रेष्ठ, डॉ अशोक कुलश्रेष्ठ व अनिल वर्मा रहे। इस अवसर पर आगरा यूनिवर्सिटी, डीपीटी फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स के सीनियर असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. जयदीप शर्मा, डॉ. सुरेंद्र शर्मा, डॉ. डीपी शर्मा, प्रोफेसर रणवीर सिंह, डॉ. संजय श्रीवास्तव, डॉ. अमित प्रसाद, डॉ. तुषार नागर, अफसर हुसैन, नवीन गोस्वामी, वसीम खान आदि भी उपस्थित थे। मैच के ऑफिशियल असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. जयदीप शर्मा, दीपक, मोमिन हुसैन, अनुपम, शाहरुख रहे। पुरस्कार वितरण समारोह का संचालन रीनेश मित्तल ने किया। धन्यवाद ज्ञापन आयोजन सचिव डॉ ख्वाजा निशात हुसैन ने किया। सी ए गौरव चतुर्वेदी संयुक्त सचिव ने सभी अतिथियों के बैच लगाकार स्वागत किया।
पुराने खेल पत्रकारों का भी सम्मान
ख्वाजा निशात हुसैन द्वारा इस अवसर पर पुराने खेल पत्रकारों संजय तिवारी, अशोक सिंह व लाखन सिंह बघेल का सम्मान भी किया गया। मुख्य अतिथि डा हेमेंद्र चतुर्वेदी ने उन्हें शॉल ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।



ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments