खबरें आगरा की.......

सुशील सरित उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान के
'साहित्य भूषण' सम्मान से सम्मानित
आगरा। उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान द्वारा वर्ष 2021 के लिए दीर्घकालीन विशिष्ट साहित्य रचना एवं हिंदी सेवा के लिए शहर के प्रमुख साहित्यकार सुशील सरित को साहित्य भूषण सम्मान से सम्मानित किया गया है। संस्थान के अध्यक्ष मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में निर्मित कमेटी द्वारा उन्हें यह सम्मान दिया गया। सरित को ताम्रपत्र, अंग वस्त्र एवं ढाई लाख रुपये की धनराशि भेंट की गई।
सुशील सरित को इससे पूर्व भी संस्थान द्वारा वर्ष 2004 में सर्जना सम्मान और वर्ष 2009 में जयशंकर प्रसाद पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। सरित को राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 50 से अधिक सम्मान और पुरस्कार प्राप्त हुए हैं। उनकी 77 किताबें प्रकाशित है। अट्ठासी नाटक आकाशवाणी द्वारा प्रसारित हैं। हिंदी फीचर फिल्म जीवन चक्र में उनके चार गीत शामिल हैं और उनकी 61 रचनाएं यूके जापान और भारतवर्ष के पाठ्यक्रमों हेतु स्वीकृत है। बहु आयामी रचनाकार सुशील सरित एक गायक और उदघोषक के रूप में भी लोकप्रिय हैं। डॉ राजेंद्र मिलन, शिवसागर,  सुभाष सक्सेना, सुधीर नारायण, अशोक अश्रु ,मोहित कुमार, श्रीकृष्ण ने उन्हें बधाई दी।
डॉ.भारती को एमएसएमई आगरा का अतिरिक्त प्रभार
आगरा, 02 अप्रैल। एमएसएमई विकास कार्यालय दिल्ली एनसीआर के संयुक्त निदेशक डॉ. आर. के.भारती को एमएसएमई मंत्रालय के पश्चिमी उत्तर प्रदेश क्षेत्रीय कार्यालय एमएसएमई विकास कार्यालय आगरा का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
सहायक निदेशक डॉ. मुकेश शर्मा के अनुसार इस हेतु एमएसएमई मंत्रालय ने आदेश जारी कर दिया है। डॉ. भारती आगरा के मूल निवासी हैं, उन्होंने आगरा कालेज से शिक्षा प्राप्त की। अपना करियर सेंट्रल बोर्ड एक्साइज कस्टम्स से आरम्भ कर कई अन्य विभागों में कार्य करने के उपरान्त वर्तमान में वे एमएसएमई विकास कार्यालय नई दिल्ली में पदस्थ हैं।
__________________________

संकल्प सेवा के शिविर में 31 यूनिट रक्तदान
आगरा। संकल्प सेवा संस्था ने आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शिविर में  कुल 31 यूनिट रक्तदान किया गया। रमजान का महीना होने के बावजूद कई मुस्लिमों ने भी रक्तदान किया। शिविर में विशेष रूप से दो इस्राइली पर्यटकों ने रक्तदानियों का उत्साहवर्धन किया। शिविर में फ़िरोज़ खान ने अपने जीवन का 37वां रक्तदान किया।
शिविर का शुभारंभ भूपेंद्र सिंह सोबती (प्रदेश अध्यक्ष फेडरेशन ऑफ आल इंडिया व्यापार मंडल), निसार अहमद-संरक्षक एवं शाहिद खान-अध्यक्ष, (आगरा कैंट प्रीपेड ऑटो टेक्सी ड्राइवर यूनियन) ने भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया। रक्तदान शिविर का आयोजन मानव सेवा चेरिटेबल ब्लड बैंक के निदेशक ओम प्रकाश चौधरी और उनकी मेडिकल टीम के निर्देशन में हुआ। संचालन संस्था के अध्यक्ष ब्रजेश पंडित ने किया।
________________

बसपा में मेयर पद के सात दावेदार
आगरा। नगर निगम चुनाव में इस बार बसपा पूरी ताकत झोंकेगी। पार्टी में मेयर पद के लिए सात दावेदार हैं। मेयर का पद अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित है। इन चुनावों में बसपा हर बार कड़ी टक्कर देती रही है। पार्टी की ओर से मेयर पद का प्रत्याशी दूसरे नंबर पर रहा है। 
राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती की अध्यक्षता में रविवार को लखनऊ में हुई बैठक में मेयर पद के दावेदारों की सूची सौंपी गई। इसमें दो प्रशासनिक अधिकारियों की पत्नी और पूर्व विधायकों की पत्नी भी शामिल हैं। पार्षद पद के दावेदारों पर स्थानीय स्तर से निर्णय लिया जाना है। दो दर्जन वार्ड पर बसपा से चुनाव लड़ने के लिए 12 से 15 दावेदार हैं। 
______________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments