खबरें आगरा की......

सरकार के समक्ष आगरा के उद्योगों की समस्याएं रखेगा फिक्की
आगरा, 26 अप्रैल। उद्योग व व्यापार से जुड़ी संस्था फिक्की के पदाधिकारियों ने आज बुधवार को नेशनल चैम्बर के पदाधिकारियों के साथ बैठक करते हुए आश्वस्त किया कि ताजनगरी के उद्यमियों व व्यापारियों की समस्याओं को केंद्र व राज्य सरकारों के समक्ष रखा जायेगा।
फिक्की नई दिल्ली के डिप्टी डायरेक्टर देवाशीष पाल एवं इप्सोस कंपनी के प्रतिनिधि मिताली सिंह ने नेशनल चैम्बर के अध्यक्ष राजेश गोयल व अन्य पदाधिकारियों के साथ वार्ता की। इस दौरान चैंबर के प्रतिनिधियोंं ने एमएसएमई इकाइयों के लिये व्यापार में माल परिवहन, कच्चे माल की कीमत आदि में वृद्धि, ऑनलाइन पंजीकरण कराने में जटिलताओं, सिंगल विन्डो सिस्टम प्रभावी नहीं होने, आयकर अधिनियम की धारा 43(बी) की विषमताओं, लीज भूमि की समस्याओं, जीएसटी के नियमों में सरलीकरण जैसे कई मुद्दों को उठाया। बैठक में मनोज बंसल, योगेश जिंदल, अनूप गोयल, मुकेश अग्रवाल, अनिल वर्मा, श्रीकिशन गोयल, संजय गोयल, नरेन्द्र तनेजा, राज किशोर खंडेलवाल, प्रार्थना जालान उपस्थित थीं।
_________________________
जीआईसी मैदान को जाने वाले मार्ग पर कल यातायात प्रतिबंधित रहेगा
आगरा।  पुलिस कमिश्नर डा. प्रीतिन्दर सिंह एवं जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने बुधवार को जीआईसी मैदान पर सुरक्षा व्यवस्था तथा यातायात व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल 27 अप्रैल को यहां निकाय चुनावों के लिए जनसभा को संबोधित करने आ रहे हैं।
जनसभा के मद्देनजर दोपहर 12 बजे से जनसभा की समाप्ति तक शहर में यातायात का डायवर्जन किया जायेगा। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि जीआईसी मैदान की ओर जाने वाले हर मार्ग पर वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
इस मौके पर अपर पुलिस कमिश्नर केशव कुमार चौधरी, डीसीपी सिटी विकास कुमार एवं शिवराम यादव सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
____________________________
मतदान प्रक्रिया में लगे कार्मिक डालेंगे डाक मतपत्र
आगरा। नगरीय निकाय निर्वाचन को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु नगर निगम सभागार में अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) अजय कुमार सिंह द्वारा डाक मतपत्रों की ट्रेनिंग दी गई। नियुक्त किए गए आरओ, एआरओ एवं निर्वाचन ड्यूटी में लगे कार्मिकों को मतदान की सुविधा प्रदान की जायेगी, इस हेतु  सेंट जॉन्स गर्ल्स इण्टर कॉलेज चर्च रोड, आगरा पर मतदान कार्मिकों के लिये पोलिंग बूथ बनाया गया है, वे पोलिंग बूथ पर पहुंचकर कल 27 अप्रैल से एक मई तक अपने डाक मतपत्र का प्रयोग कर सकते हैं।
अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) ने बताया कि मतदान कार्मिक अपने डाक मतपत्र डालने हेतु अपने साथ ड्यूटी आदेश की छायाप्रति, फोटोयुक्त पहचान पत्र, तथा अपने वार्ड संख्या व मतदान क्रमांक के विवरण का साक्ष्य सहित अपने मत का प्रयोग कर सकते हैं।
___________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments