खबरें आगरा की...........
आगरा, 20 अप्रैल। जन नाट्य केंद्र, मदिया कटरा पर नाट्य पितामह राजेन्द्र रघुवंशी के 104वें जन्म दिवस के अवसर पर आगरा इप्टा द्वारा एक स्मरण संगोष्ठी का आयोजन किया गया। यह स्मरण संगोष्ठी नाटक पितामह स्वर्गीय राजेंद्र रघुवंशी को समर्पित थी।
दिलीप रघुवंशी ने कार्यक्रम पर प्रकाश डाला। सभी ने राजेंद्र रघुवंशी के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की। कार्यक्रम की अध्यक्षता एम.पी. दीक्षित ने की। डॉ शशि तिवारी ने अपने राजेंद्र रघुवंशी की स्मृतियों को साझा किया। डॉक्टर ज्योत्सना रघुवंशी ने राजेंद्र रघुवंशी की बहुमुखी प्रतिभा का स्मरण किया।
दिलीप रघुवंशी ने राजेंद्र रघुवंशी के कला, साहित्य, पत्रकारिता, नाट्यकला, गीत संगीत आदि में योगदान का स्मरण किया। इप्टा आगरा के कलाकारों ने राजेंद्र रघुवंशी रचित गीतों की भावपूर्ण प्रस्तुति दी। इप्टा अध्यक्ष सुबोध गोयल, राजीव शर्मा ने भी अपने विचार रखे।
__________________________
आगरा, 20 अप्रैल। यहां वायु सेना स्टेशन परिसर में घुसने की कोशिश कर रहे एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी युवक ने खुद को सीबीआई अधिकारी बताया। उसके साथ दो लोग और भी थे। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
वायु सेना स्टेशन परिसर के गेट पर तैनात एयर फोर्स पुलिस के अधिकारियों को उस पर शक हुआ। युवक से पूछताछ की गई तो उसका राज खुल गया। सूचना पर पहुंची थाना शाहगंज पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
थाना शाहगंज के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार का कहना है कि पकड़ा गया युवक एमपी का रहने वाला है। पूछताछ में बताया कि वह यूट्यूब पर वीडियो देखता है। इस दौरान उसे सीबीआई अधिकारी बनने का तरीका आया। उसने आईडी कार्ड भी बना लिया। वह परिसर में हवाई जहाज देखना चाहता था, इसलिए आगरा आया था। आरोपी कक्षा नौ तक पढ़ा है और उसके पिता मजदूरी करते हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।
__________________________
आगरा। थाना ताजगंज के त्रिवेणी एंक्लेव में पूर्व होटल कर्मी के घर में हुई डकैती का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने 200 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे देखने के बाद बदमाशों का पता लगाया। बदमाशों ने बताया कि एक बदमाश की गर्लफ्रेंड के उधार रुपये वसूलने के लिए वारदात की थी। गर्लफ्रेंड ने बताया था कि घर में 40 लाख रुपए रखे हैं। इस पर ही घर में लूट की योजना बनाई गई थी।
डीसीपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि 17 अप्रेल को त्रिवेणी एंक्लेव निवासी अवनीश प्रताप सिंह ने बताया था कि बाइक पर आए बदमाशों ने पत्नी व बच्चों को बंधक बनाकर घर में लूट की है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी।
पुलिस टीमों द्वारा दो दिनों में 200 से भी अधिक सीसीटीवी कैमरों को चैक किया गया। पुलिस को बदमाशों का सुराग मिला। पता चला कि घटना में शामिल बदमाश तेली पाड़ा स्थित एक मकान में रुके हुए हैं। पुलिस ने घेराबंदी कर सात बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। इनकी निशानदेही से तीन मोटरसाइकिल, चार हजार रुपये और लूटा हुआ बॉक्स बरामद किया।
गर्लफ्रेंड के कहने पर बनाई योजना पूछताछ में बदमाश लोकेश सिकरवार ने बताया गया कि मेरी एक महिला मित्र ने मुझे बताया था कि अवनीश प्रताप सिंह व उसकी पत्नी ने कई लाख रुपए उधार ले रखे हैं और मांगने पर वापस नहीं कर रहे हैं। अवनीश के घर में अलमारी के पास एक ताला लगा हुआ बक्सा रखा रहता है उसमें 40 लाख रुपए रखे हुए हैं। ऐसे में बॉक्स को लूटने के लिए मैंने अपने दोस्त बिट्टू शर्मा उर्फ रोहन, रंजीत कुमार, धर्म उर्फ लुक्का, छोटू, विशाल सिंह उर्फ हर्ष, सोहेल, आकाश तथा तरुण को अपने साथ ले लिया। हम लोग कई दिनों से इस मकान के पास क्रिकेट खेलकर रेकी कर रहे थे।
हमनें प्लान बनाया था कि वारदात के दिन तरुण मकान के पास ग्राउंड में खेलने के बहाने जाएगा और रेकी करेगा। वो बताएगा कि घर का दरवाजा कब खुलता है। बिट्टू शर्मा, रंजीत, विशाल सिंह उर्फ हर्ष व धर्म उर्फ लुक्का घर में घुसेंगे और रंजीत तमंचे से घरवालो को डराकर एक कमरे में बंद करेंगे। छोटू, आकाश व सोहेल मकान में नीचे तल पर खड़े होंगे और मैं व तरुण बाहर से रेकी करेंगे।
___________________________
Post a Comment
0 Comments