खबरें आगरा की.......
आगरा, 24 अप्रैल। सिकंदरा क्षेत्र में शास्त्रीपुरम एरिया में एक बड़े स्तर पर जुआ हो रहा था। पुलिस ने छापा मार कर 11 जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया।
यह जुआ एक बंद मकान में हो रहा था। पुलिस ने मौके से चार लाख 40 हजार की नकदी, कई मोबाइल फोन और ताश के पत्ते बरामद किए। कई बाइक भी पुलिस ने मौके से बरामद की।
________________________
आगरा। भारत विकास परिषद ‘नवोदय’ द्वारा आगरा सेंट्रल जेल में निरुद्ध बंदियों और बंदियों से मुलाकात करने आने वाले आगंतुकों के लिए भीषण गर्मी में पानी पिलाने हेतु दो नग स्टील की 500 लीटर वाली पानी की टंकी सेंट्रल जेल के जेलर की उपस्थिति में प्रदान कर सेवा कार्य किया गया।
इस सेवा कार्य के अवसर पर संरक्षक सुगम आनंद, अरविंद चौधरी, प्रदीप अग्रवाल, संजीव अग्रवाल, रमाशंकर गुप्ता, उमेशबाबू अग्रवाल, विजय अग्रवाल के साथ अध्यक्ष डॉ अमित सिंघल, अनिल अग्रवाल, सचिव नितिन अग्रवाल, कोषाध्यक्ष रजनीश गुप्ता, अंकुर अग्रवाल, मनीष गुप्ता, संजय गुप्ता, नीरज जैन, राजीव गोयल, ज्योति मोहन जिंदल, कुलभूषण गुप्ता, अजय शिवहरे आदि सदस्यो की उपस्थिति रही।
__________________________
आगरा। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी नवनीत सिंह चहल द्वारा 13 मई को संपन्न होने वाली मतगणना को सकुशल, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराये जाने के उद्देश्य से मंडी समिति परिसर के स्ट्रांग रूम, पोलिंग पार्टी रवानगी स्थल, मतगणना स्थल का निरीक्षण कर उचित दिशा निर्देश दिए गए। सीडीओ ए मनिक नंदन, एडीएम सिटी अनूप कुमार व अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।
____________________________
आगरा। क्षेत्रीय ब्राह्मण संस्था द्वारा पिछले 25 वर्षों से लगातार निकाले जाने वाली भगवान महर्षि परशुराम की भव्य शोभायात्रा श्री राम मंदिर धनौली से महर्षि परशुराम के स्वरूप की आरती उतारकर प्रारंभ हुई। शोभायात्रा का शुभारंभ पूर्व विधायक व मेयर प्रत्याशी हेमलता दिवाकर कुशवाह ने भगवान परशुराम की आरती उतारकर किया।
शोभायात्रा में सबसे आगे भगवान श्री गणेश जी की झांकी चल रही थी। एक दर्जन से अधिक झांकियों में भगवान शिव पार्वती का परिवार, हनुमान जी की मूर्ति,भगवान श्री राम का मंदिर, तथा दुर्गा मां की मूर्ति सबका मन अपनी तरफ मोह रही थी। भगवान परशुराम जी की मां रेणुका व पिता जमदग्नि की झांकी आकर्षण का केंद्र थी तथा बीच-बीच में आधा दर्जन बैंड मधुर धुन बजाकर सारे वातावरण को आध्यात्मिक बना रहे थे। शोभा यात्रा श्रीराम धनौली मंदिर से प्रारंभ होकर अखंड नगर नरी पुरा, कमाल खा, सराय ख्वाजा, अजीत नगर गेट, सोना नगर, दशरथ कुंज, सिंधी कॉलोनी, अर्जुन नगर मेन गेट, अर्जुन नगर तिराहा होते हुए अयोध्या कुंज, शुभ लग्न मैरिज होम पर संपन्न हुई। शोभायात्रा में विधायक डॉक्टर जी एस धर्मेश भगवान सिंह कुशवाह सहित अनेक सभ्रान्त लोगों ने भाग लिया। इस अवसर पर क्षेत्रीय ब्राह्मण संस्था के संस्थापक अध्यक्ष कैलाश चंद समाधिया, अध्यक्ष प्रेम कुमार पाराशर, ओम प्रकाश शर्मा, जगदीश उपाध्याय, रामप्रकाश भटेले, हेमेंद्र शर्मा, प्रमोद उपाध्याय महेश शर्मा दीपचंद शर्मा विकास भारद्वाज ओमप्रकाश पाराशर सूर्य नारायण मिश्रा अकबर सिंह रावत संजय रावत रविंद्र रावत ओमप्रकाश लवानिया संदीप परिहार, नित प्रकाश निमेंश अजय गोस्वामी, संजय पाराशर, पंकज शर्मा मनोज शर्मा वीरेंद्र शर्मा ,राजेश शर्मा,विशाल शर्मा, प्रवेंद्र शर्मा, ललित शर्मा सुखेंद्र सिंह इंद्रपाल सिंह मौजूद रहे।
________________________
आगरा। शहर में चोरों ने ड्राई फ्रूट्स होलसेल की दुकान को निशाना बनाया और ताले तोड़कर 35 हजार रुपये कैश के साथ एक लाख रुपये की मेवा भी ले गए। पुलिस उनकी तलाश में जुटी है।
बोदला निवासी गौरव मंगल की सिकंदरा बोदला रोड पर लाल मस्जिद के पास ड्राई फ्रूट्स होलसेल की दुकान है। सोमवार की सुबह गौरव के कर्मचारी श्याम दुकान खोलने पहुंचे। शटर के ताले टूटे मिले। दुकान के अंदर सारा रखा सारा सामान अस्त-व्यस्त था। गौरव ने बताया चोर गल्ले में रखे करीब 35 हजार रुपये कैश और करीब एक लाख रुपये कीमत का मेवा ले गए। पुलिस का कहना है चोरों का सुराग लगाने के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी जा रही है।
______________________
Post a Comment
0 Comments