सुबह सिकंदरा की जूता फैक्ट्री में आग से लाखों की क्षति
आगरा, 19 अप्रैल। सिकंदरा स्थित एक जूते की फैक्टरी में आज बुधवार की सुबह आग लग गई। आग की लपटें और धुएं का गुबार देख लोगों की भीड़ लग गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी से जब आग नहीं बुझ सकी तो और गाड़ियां मंगाई गईं। ऐसे में चार दमकल वाहनों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
थाना सिकंदरा क्षेत्र के शास्त्रीपुरम में कश्यप शू फैक्ट्री स्थित है। सुबह काम चल रहा था। इसी समय अचानक फैक्ट्री की ऊपरी मंजिल से आग की लपटें निकलने लगीं। फैक्ट्री में बाहर बैठे सुरक्षा गार्ड ने मालिक को जानकारी दी। आस-पास लोग भी इकट्ठा हो गए। पुलिस भी मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुट गईं।
दीपक कश्यप इस जूता फैक्ट्री का संचालन करते हैं। थाना सिकंदरा क्षेत्र के प्राक्षी टावर के पास उनकी कश्यप फुटवियर फैक्ट्री है। जूता फैक्ट्री में करीब 15 से 20 कर्मचारी कार्य करते हैं। लेकिन सुबह का समय था, इसलिए कोई कर्मचारी नहीं था। फैक्ट्री के बाहर सिर्फ सुरक्षा गार्ड ही मौजूद था। बताया जा रहा है कि आग लगने से फैक्ट्री में लाखों का नुकसान हुआ। पुलिस के मुताबिक, शॉर्ट सर्किट की वजह से फैक्ट्री में आग लगी।
___________________________
Post a Comment
0 Comments