आगरा में मेयर पद की प्रत्याशी का पर्चा खारिज
आगरा, 18 अप्रैल। नगर निकाय चुनाव के अंतर्गत हुए नामांकन पत्रों की जांच नामांकन केंद्रों पर प्रारंभ हो गई है। नगर निगम में मेयर पद के लिए 11 अनुसूचित जाति की महिलाओं ने नामांकन किया। मंगलवार को नामांकन पत्रों की जांच में शिरोमणि अकाली दल की प्रत्याशी मंजू जाटव का पर्चा खारिज कर दिया गया। शेष दस प्रत्याशियों के नामांकन पत्र सही पाए गए।
मंजू जाटव का प्रस्तावक ग्राम पंचायत क्षेत्र का निवासी था। उसी का प्रमाण पत्र लगा था। शेष भाजपा, बसपा, सपा कांग्रेस, आम आदमी पार्टी पॉलिटिक्स जस्टिस पार्टी आजाद समाज पार्टी काशीराम समेत निर्दलीयों के पर्चे सही पाए गए।
नगर निगम के 100 वार्डों के लिए लगभग 580 नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं। नगर पालिका अध्यक्षों के लिए 53 नामांकन पत्र दाखिल हुए हैं जबकि नगरपालिका सदस्यों के लिए 388 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है। जिले की नगर पंचायतों के लिए 61 प्रत्याशियों ने अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी की है जबकि पंचायत सदस्यों के पद के लिए 305 नामांकन किए गए हैं।
नामांकन पत्रों की जांच के बाद नाम वापसी का एक मौका दिया जाएगा। उसके बाद शेष रहे प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए जाएंगे।
_____________
Post a Comment
0 Comments