पर्यटन और एयरपोर्ट संबंधी कई मांगें रखी गईं चैंबर की बैठक में

आगरा, 28 अप्रैल। नेशनल चैम्बर भवन में अध्यक्ष राजेश गोयल एवं चेयरमैन प्रहलाद अग्रवाल की अध्यक्षता में पर्यटन हस्तशिल्प एवं एयरपोर्ट प्रकोष्ठ की बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रकोष्ठ के चेयरमैन प्रहलाद अग्रवाल ने कहा कि जिले में सिविल टर्मिनल जिसकी मांग 2012 में की गई थी, जो आज तक अधूरी है। कई वर्ष पूर्व आवश्यक भूमि अधिग्रहण के बाद इसकी चारदीवारी का कार्य पूरा हो चुका है। किन्तु इसे अभी तक निर्मित करने के लिए भारतीय विमान प्राधिकरण को नहीं सौंपा गया है। अब इसमें कोई बाधा नहीं रह गई है। अतः मांग की गई कि राज्य सरकार द्वारा शीघ्र  ही इसे भारतीय विमानन  प्राधिकरण को निर्माण हेतु सौंपा जाये।
पूर्वअध्यक्ष राजीव तिवारी ने कहा कि आगरा में उड़ानों की संख्या बढ़ाई जाये। यहां से सभी बडे शहरों -  कलकत्ता, गोवा, चेन्नई, केरल (तिरुवेंद्रम), नार्थ ईस्ट असम के लिए उड़ानें चलाई जाएन। उपाध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने कहा कि जिले से खुजराओ, बनारस, प्रयागराज, नेपाल एवं वापसी के लिए उड़ानों को नियमित रुप से चालू किया जाये। ताजमहल एवं अन्य स्मारकों में रात्रि में सॉफ्ट लाइट प्रारम्भ की जाये एवं इन्हें सुरक्षा मानकों के साथ रात्रि में खोला जाये। इस हेतु केन्द्र सरकार माननीय उच्चतम न्यायालय में पैरवी करें। फिलहाल में पूर्णिमा की चांदनी के दौरान पूर्णिमा से दो दिन पूर्व एवं दो दिन बाद में ताजमहल में पर्यटकों को सेन्ट्रल टेंक तक जाने की अनुमति प्रदान की जाये। पूर्वअध्यक्ष सीताराम अग्रवाल ने कहा कि नगला पेमा पर स्वीकृत चैक डेम का निर्माण कार्य शीघ्र कराया जाये। यमुना नदी में डी सिल्टिंग कराई जाये। 
चैम्बर अध्यक्ष राजेश गोयल ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जन्मस्थली बटेश्वर  जहां शिवालयों की श्रृंखला है, को विकसित किया जाये। ताकि वहां पर पर्यटकों एवं तीर्थयात्रियों का आवागमन बढ़ें। शीघ्र ही एक औद्योगिक एवं पर्यटन सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा जिसमें राज्य एवं केन्द्र के मंत्री गणों के साथ आगरा के सभी लंबित विषयों को रखकर पूर्ण कराया जायेगा, जिससे आगरा के उद्योग एवं पर्यटन का विकास होगा। पर्यटन एवं हैण्डीक्राफ्ट तथा एयरपोर्ट प्रकोष्ठ के जॉइंट चेयरमैन अनूप गोयल ने कहा कि आगरा में पार्किंग की व्यवस्था नहीं है जिससे पर्यटकों के ई-चालान काफी संख्या में होते हैं। आगरा के पर्यटक उद्योग पर विपरीत प्रभाव पड़ता है। अतः फतेहाबाद रोड पर होटल अमर से सैल्फी पाइंट तक कम से कम 5-6 स्थलों पर पार्किंग का निर्माण किया जाये। प्रकोष्ठ  चेयरमैन प्रहलाद अग्रवाल ने कहा कि इन सभी विषयों  को राज्य व केन्द्र स्तर पर उठाया जायेगा। 
बैठक में कृष्ण कालरा, विशाल शर्मा, रमेश वाधवा, शांति स्वरुप, गुरमीत कालरा, संजय अरोड़ा, मनोज कुमार गुप्ता, पुनीत अरोड़ा आदि उपस्थित थे।

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments