ताजनगरी में बढ़ने लगे कोरोना संक्रमण के मामले

आगरा, 01 अप्रैल। शहर में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने लगे हैं। जिला अस्पताल के डाक्टरों,  दिल्ली से आईं होटल की अधिकारी और सफाईकर्मी में कोरोना की पुष्टि हुई। कोरोना के सक्रिय केस दस हो गए हैं। रेलवे स्टेशन, आईएसबीटी पर सैंपल लिए जा रहे हैं। ताजमहल पर भी स्क्रीनिंग बढ़ा दी गई है।
सीएमओ डा. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि जिला अस्पताल के 42 वर्ष के चिकित्सक तीन दिन से ओपीडी में नहीं आ रहे थे। उन्हें सर्दी-जुकाम और बुखार था। जिला अस्पताल में कोरोना की जांच कराई। पाजिटिव की पुष्टि होने पर उनके संपर्क में आए जिला अस्पताल के डाक्टर, कर्मचारी और परिजनों सहित 19 लोगों के सैंपल लिए गए हैं। आज शनिवार को दो और चिकित्सक के संक्रमित होने की सूचना मिली। इसके बाद से जिला अस्पताल में कई ऐहतियाती कदम उठाए गए हैं। पूरे परिसर को सेनिटाइज कराया जा रहा है।
एक होटल में दो दिन पहले दिल्ली से 40 वर्ष की महिला अधिकारी आई थीं। होटल की अधिकारी वहीं ठहरी थीं, बुखार आने पर निजी लैब से कोरोना की जांच कराई। रिपोर्ट पाजिटिव आई। वहीं, बुधवार को दयालबाग निवासी 70 वर्ष के मधुमेह रोगी में कोरोना की पुष्टि हुई थी, इनके संपर्क में आए 23 लोगों के सैंपल लिए गए। इसमें से स्वामीबाग निवासी 60 वर्ष के सफाईकर्मी में कोरोना की पुष्टि हुई। सफाईकर्मी ने वैक्सीन नहीं लगवाई थी। वहीं तीनों मरीजों में मामूली लक्षण हैं, इन सभी को होम आइसोलेट किया गया है।
________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments