ताजनगरी में फुटवियर कंपोनेंट की राष्ट्रीय प्रदर्शनी, 75 से अधिक स्टॉल्स पर 120 ब्रांड्स का प्रदर्शन

आगरा। देश के जूता उद्योग को गति देने के लिए पिछले दो दशक से भी अधिक समय से सक्रिय संस्था इंडियन फुटवियर कंपोनेंट मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (इफ्कोमा) द्वारा एमएसएमई मंत्रालय, आगरा फुटवियर मैन्युफैक्चर्स एंड एक्सपोर्टर्स चैम्बर (एफमेक), काउंसिल फॉर लेदर एक्सपोर्ट्स (सीएलई) के सहयोग से फुटवियर कंपोनेंट एग्जीबिशन 'शू टेक' के 54वें और आगरा के 8वें संस्करण का दो दिवसीय भव्य आयोजन पांच व छह अप्रैल को यहां बाईपास स्थित मधु रिसोर्ट्स में किया जा रहा है।
मंगलवार को होटल होलीडे-इन में आयोजित प्रेस वार्ता में इफ्कोमा, सीएलई और एफमेक के पदाधिकारियों ने आयोजन पर संयुक्त रूप से विस्तृत जानकारी दी।
एफमेक अध्यक्ष पूरन डावर ने बताया कि कंपोनेंट जूता उत्पादन की मुख्य कड़ी हैं। जूता उत्पादन में इस्तेमाल होने वाले सभी कम्पोनेंट्स एक छत के नीचे प्रदर्शित होंगे। ख़ास बात है कि यह आयोजन बायर-सेलर को सीधे एक-दूसरे से जुड़ने का मौका देता है।
सीएलई के चेयरमैन संजय लीखा ने कहा कि यह एग्जीबिशन निर्यात और घरेलू बाजार को मजबूती देने में सहायक बनेगी। फुटवियर डिजाइन एण्ड डेवलपमेंट इंस्टिट्यूट (एफडीडीआई) के प्रबंध निदेशक अरुण कुमार सिन्हा और कन्फेडरेशन ऑफ़ इंडियन फुटवियर इंडस्ट्रीज (सीआईएफआई) के अध्यक्ष वी. नौशाद ने भारतीय जूता उद्योग में आगरा की भूमिका को सराहा।
इफ्कोमा के अध्यक्ष संजय गुप्ता ने बताया कि शू टेक एग्जीबिशन में उत्तर प्रदेश सहित देश के कई राज्यों के कारोबारी भाग लेंगे। पत्रकार वार्ता को गोपाल गुप्ता, राजीव वासन, दीपक मनचंदा ने भी संबोधित किया।
फुटवियर कंपोनेंट एग्जीबिशन शू टेक आगरा का उद्घाटन बुधवार की सुबह 10ः30 बजे मुख्य अतिथि एफमेक अध्यक्ष पूरन डावर द्वारा किया जाएगा, वहीं अध्यक्षता सीएलई के चेयरमैन संजय लीखा करेंगे व अति विशिष्ट अतिथि के रूप में फुटवियर डिजाइन एण्ड डेवलपमेंट इंस्टिट्यूट (एफडीडीआई) के प्रबंध निदेशक अरुण कुमार सिन्हा और कन्फेडरेशन ऑफ़ इंडियन फुटवियर इंडस्ट्रीज (सीआईएफआई) के अध्यक्ष वी. नौशाद मौजूद रहेंगें। इस दौरान जूता उद्योग के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले दिग्गजों को सम्मानित भी किया जाएगा। दो दिवसीय प्रदर्शनी कल से 6 अप्रैल तक सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे लगेगी।

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments