ढोल की थाप पर थिरके अधिकारी, पुलिस लाइन और थानों में जमकर हुई होली
आगरा, 09 मार्च। होली के त्योहार पर शहरभर में मुस्तैद रहे पुलिसकर्मियों ने आज अगले दिन जमकर होली खेली। गुरुवार की सुबह से ही पुलिस लाइन ग्राउंड में होली के रंग उड़ना शुरू हो गए। पुलिस प्रशासन के सभी आला अधिकारी मौजूद रहे। ढोल की थाप पर कमिश्नर और डीएम ने भी डांस किया। पुलिस कर्मियों ने भी जमकर धमाल मचाया।
गुरुवार को पुलिस लाइन और थानों में होली खेली गई। पुलिस कर्मियों के साथ एडीजी राजीव कृष्ण, आईजी नचिकेता झा, पुलिस कमिश्नर डॉ. प्रीतिंदर सिंह, मंडलायुक्त अमित गुप्ता, डीएम नवनीत सिंह चहल समेत पुलिस अधिकारियों ने होली खेली। सभी ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभ कामनाएं दीं।
पुलिस लाइन में करीब एक घंटे तक सादगी से होली मनाई गई। इसके बाद पुलिस कर्मियों ने पुलिस आयुक्त डॉ. प्रीतिंदर सिंह, मंडलायुक्त अमित कुमार व डीएम नवनीत सिंह चहल को डांस के लिए अनुरोध किया। ढोल की थाप पर अधिकारियों ने खूब डांस किया। अधिकारियों के साथ पुलिसकर्मी भी जमकर नाचे। इसके बाद पुलिस लाइन में जमकर डांस हुआ। पुलिसकर्मियों ने अपने साथियों को रंग से सराबोर कर दिया।
_____________________________
Post a Comment
0 Comments