खबरें आगरा की.......
आगरा। आगरा होटल एंड रेस्टोरेंट ऑनर एसोसिएशन के अध्यक्ष रमेश वाधवा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस आयुक्त डॉ प्रीतिंदर सिंह से की मुलाकात। इस दौरान होटल स्वामियों ने पुलिस आयुक्त को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में होटल व्यवसायियों ने आईडी सहित विभिन्न समस्याओं से पुलिस आयुक्त को अवगत कराया। ज्ञापन में मांग की गई कि होटल में ठहरने वाले सैलानियों के पहचान पत्रों की छाया प्रति जमा रखने की समय सीमा तय की जाए। पुलिस आयुक्त ने समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया।
_______________________
आगरा। राजकीय इंटर कॉलेज पंचकुइया के दो अध्यापक वीरेंद्र सिंह और आनंद वीर प्रोन्नत होकर प्रधानाचार्य के पद पर आसीन हो गए हैं।
विद्यालय में प्रधानाचार्य डॉ जनक सिंह के नेतृत्व में दोनों ही अध्यापकगणों को प्रधानाचार्य पद पर प्रोन्नत होने के लिए बधाई एवं विदाई दी गई। यह जानकारी संदीप परिहार ने दी।
_______________
औद्योगिक प्रोत्साहन योजनाओं से रूबरू हुए उद्यमी, सेमिनार में कई प्रदेशों के दो सौ उद्यमियों ने लिया भाग
आगरा। एमएसएमई विभाग द्वारा शनिवार को एमएसएमई उत्पाद एवं सेवाओं की मार्केटिंग पर एक दिवसीय राष्ट्रीय सेमीनार का आयोजन संस्कृति भवन, आगरा में किया गया। सेमीनार में मुख्य वक्ता के रूप में स्वदेशी जागरण मंच के अखिल भारतीय संगठक कश्मीरी लाल शामिल हुए। इस मौके पर उन्होंने भारत को आर्थिक महाशक्ति बनाने के लिए एमएसएमई उद्यमियों का आह्वान किया।
इससे पूर्व राष्ट्रीय सेमीनार का दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन कार्यक्रम अध्यक्षा डॉ. भीमराव आम्बेडकर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. आशु रानी, मुख्य वक्ता कश्मीरी लाल जी, मुख्य अतिथि लखनऊ विश्विद्यालय में अर्थशास्त्र के विभागाध्यक्ष प्रो. मनोज कुमार अग्रवाल, एमएसएमई डीओ आगरा के उप निदेशक बृजेश कुमार यादव, सेमीनार संयोजक एवं सहायक निदेशक डॉ. मुकेश शर्मा एवं डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा के डीन प्रो. लवकुश मिश्रा ने सयुक्त रूप से किया।
राकेश एमा उपमहाप्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक जोनल कार्यालय आगरा ने मुद्रा योजना, स्टैंड अप इंडिया, एमएसएमई क्रेडिट के बारे में जानकारी प्रदान की।मनेन्द्र पाल सिंह ने सरकारी क्षेत्र में एमएसएमई उत्पाद एवं सेवाओं की मार्केटिंग के संबंध में जानकारी प्रदान की। प्रो. मदन लाल पूर्व फैकल्टी आईआईएफटी दिल्ली ने एक्सपोर्ट विपणन के बारे में विस्तृत रूप से बताया, सांई नेट टेक्नोलॉजी के राजीव शर्मा ने ई-कॉमर्स एवं डिजिटल मार्केटिंग पोर्टल्स के माध्यम से एमएसएमई विपणन बढ़ाने के बारे में जानकारी प्रदान की। सहायक निदेशक एमएसएमई ने अशोक कुमार गौतम, समीर अग्रवाल वरिष्ठ शाखा प्रबंधक एनएसआईसी, पुष्पेंद्र सूर्यवंशी राष्ट्रीय एससी /एसटी हब , सिडबी के प्रबंधक आकाश सोनी, मुख्य प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक इंद्रजीत राणा ने विभागीय एमएसएमई विपणन योजनाओं की जानकारी प्रदान की।
____________________
Post a Comment
0 Comments