नामी गजक व्यापारी के बेटे को मारने की धमकी
आगरा, 13 मार्च। शहर के नामी गजक व्यापारी को धमकी भरा पत्र मिला है। पत्र में व्यापारी के बेटे को मारने की धमकी दी गई है। पत्र मिलने के बाद से पूरा परिवार दहशत में है और डर के कारण चलते घर से किसी दूसरे स्थान पर चला गया है।
थाना हरीपर्वत अंतर्गत रहने वाले मनोहर लाल दौलत राम गजक फर्म के संचालक लक्ष्मी गर्ग के घर पर दो दिन पहले एक चिट्ठी आई। चिट्ठी भेजने वाले ने अपना नाम मनोज यादव निवासी एटा लिखा है। इस पर एक फोन नंबर भी लिखा है । पत्र में लिखा है कि बिच्छू (लक्ष्मी गर्ग के घर का नाम) यह होली केशू के खून की होली होगी। बचेगा नहीं इस बार। तू तो बाहर है। बचा पाए तो बचा ले।
गजक व्यापारी ने बताया कि वे वैष्णो देवी गए थे। उनके पीछे से पत्र आया। कल जब वो वापस आए तो घर वालों ने पत्र की जानकारी दी। पत्र में उनके बेटे को मारने की धमकी दी गई है।
धमकी भरा पत्र के मिलने के बाद पूरा परिवार दूसरे स्थान पर चला गया है। परिवार के लोग दहशत में हैं। पत्र पर जो फोन नंबर लिखा है कि वह बुलंदशहर के किसी महंत का नंबर है। इस मामले में परिवार के लोग शीघ्र पुलिस उपायुक्त नगर से मिलेंगे।
_____________________________
Post a Comment
0 Comments