होटल सील हुआ तो रोने लगे कैमिस्ट देवर-भाभी


सपा के करीबी नेता का आगरा में होटल सील 
आगरा, 27 मार्च। समाजवादी पार्टी के करीबी माने जाने वाले एटा के जोगेंद्र यादव आगरा में स्थित होटल नीलकंठ पर सोमवार को सीलिंग की कार्रवाई की गई। इस दौरान पुलिस ने होटल के नीचे मौजूद पेठे और दवा की दो दुकानों व एटीएम को भी सील किया तो मेडिकल स्टोर संचालक और उसकी भाभी फूट- फूट कर रो पड़े। इसके बाद जिला प्रशासन ने उन्हें एक दिन का समय दे दिया। बिल्डिंग में मौजूद पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम को हटाने के लिए भी एक दिन का वक्त दिया गया है। आज प्रशासन ने होटल नीलकंठ के मुख्य द्वार को सील कर दिया।
गौरतलब है कि एटा के पूर्व जिला पंचायत सदस्य जोगेंद्र यादव को कई मुकदमों में पुलिस तलाश कर रही थी। पुलिस ने जोगेंद्र यादव के ऊपर 25000 का इनाम भी घोषित किया था। नौ मार्च को जोगेंद्र यादव को गिरफ्तार कर लिया गया।
एटा जिले दर्ज मुकदमे में गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई के तहत जोगेंद्र यादव की संपत्ति को सील किया जा रहा है। आगरा के भगवान टॉकीज चौराहे पर स्थित नीलकंठ होटल जोगेंद्र यादव का है जिसको सील किया गया। होटल के नीचे पेठा दालमोठ की दुकान हैं और एक गर्ग केमिस्ट और पंजाब नेशनल बैंक का एटीएम भी मौजूद है।
होटल पर सीलिंग की कार्रवाई करने के लिए जैसे ही टीम मौके पर पहुंची बिल्डिंग के नीचे मौजूदगर्ग कैमिस्ट के संचालक दिनेश गर्ग व उनकी भाभी लता गर्ग अधिकारियों के सामने फूट-फूट कर रोने लगे। लता गर्ग का कहना था कि उनके पति अरुण गर्ग की कोरोना की वजह से मौत गई थी। उन्हें दुकान खाली करने का कोई भी सरकारी नोटिस नहीं दिया गया था। ऐसे में अचानक से वह कैसे इस दुकान को खाली कर दें। लता गर्ग अपनी बात कहते कहते रोने लगी उनकी आंखों से आंसू बहने लगे। उनका कहना था कि जिला प्रशासन उन्हें समय दे दे। हम लोग यहां किराए पर दुकान चला रहे हैं आखिर हमारी क्या गलती है, न हमने कोई अपराध किया है। हमारी दुकान क्यों सील हो रही है। 
अब पुलिस ने दुकानदारों और एटीएम से संबंधित बैंक को एक दिन का समय दिया है। जिससे वह अपना सामान यहां से स्थानांतरित कर लें और उसके बाद  दुकानों व एटीएम परिसर को भी सील कर दिया जाएगा।
एटा के रहने वाले जोगेंद्र यादव पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हैं और उनके भाई रामेश्वर सिंह यादव विधायक रह चुके हैं। उनके ऊपर भी गैंगस्टर एक्ट के मामले में कार्रवाई की गई थी और पिछले एक साल से वह जेल में है। जबकि जोगेंद्र यादव की पत्नी रेखा यादव वर्तमान में एटा से जिला पंचायत अध्यक्ष हैं।
एसडीएम सदर परीक्षित सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी एटा के आदेश अनुसार जिलाधिकारी आगरा के निर्देशन में भगवान टॉकीज पर स्थित होटल नीलकंठ को सील करने की कार्रवाई की गई। होटल में जितनी भी व्यवसायिक गतिविधियां की जा रही हैं, उन्हें भी सील किया जा रहा है।
__________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments