आगरा समेत पूरे उत्तर भारत में भूकंप के झटके

रात करीब 10:20 बजे कांपी धरती, घबराए लोग घरों से निकल खुले स्थानों पर दौड़े 
नई दिल्ली, 21 मार्च। दिल्ली, नोएडा, आगरा समेत उत्तर भारत के कई शहरों में आज मंगलवार की रात्रि करीब 10:20 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए।
शुरुआती खबरों में भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल 6 से 7 के बीच बताई गई। कुछ खबरों में तीव्रता 6.6 तो कुछ खबरों में 7.7 तक बताई गई। उत्तराखंड से मिली जानकारी में तीव्रता 5.5 कही जा रही है। भूकंप का केन्द्र पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच बताया जा रहा है।
भूकंप के झटकों से घबराए लोग सभी शहरों में अपने घरों से बाहर निकल आए। अनेक स्थानों पर लोग घरों से बाहर निकलकर सड़क पर आ गए। इसके बाद लोग एक-दूसरे को फोन कर बताने लगे। साथ ही दूसरे क्षेत्रों का हाल जानने लगे।
स्पेस टावर निवासी अजय ने बताया कि वह खाना खा रहे थे। सामने टीवी चल रहा था। अचानक उन्हें झटके महसूस हुए। वह तुरंत भागकर घर के बाहर आ गए। उन्होंने घर के अन्य लोगों को भी तुरंत बाहर निकलने के लिए कहा। बाहर आकर देखा तो आसपास के लोग भी घरों से बाहर आ चुके थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भूकंप के झटके भारत के साथ पाकिस्तान, तजाकिस्तान, चीन में भी महसूस किए गए। भारत में दिल्ली, नोएडा, गुड़गांव, मेरठ, मुजफ्फरनगर, आगरा, लखनऊ सहित विभिन्न क्षेत्रों में भूंकप के झटके महसूस किए गए। करीब-करीब पूरे भारत में में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। एक नागरिक ने बताया कि करीब 45 सेकेंड तक उन्होंने भूकंप का झटका महसूस किया।
जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड के भी कई जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। कम से कम 10 से 15 सेकेंड तक भूकंप के झटके महसूस हुए। गौरतलब है कि तीन महीने में तीसरी बार भूकंप आया है।

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments