सांस्कृतिक अलख जगाने एक मंच पर आईं शहर की संस्थाएं

जोनल पार्क में 29 व 30 को होगा 'नवरात्र रास गरबा' का भव्य आयोजन
इसी के साथ हो जायेगा सांस्कृतिक आयोजनों की शृंखला का होगा आगाज
आगरा, 27 मार्च। आगरा विकास प्राधिकरण की पहल पर इनक्रेडिबल ताज कंसर्टस के अंतर्गत शहर की सांस्कृतिक एवं सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से 29 व 30 मार्च को ताज नगरी फेस-2 जोनल पार्क स्थित एमफी थियेटर पर दो दिवसीय ‘नवरात्र रास गरबा’ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। सोमवार को इस आयोजन के सन्दर्भ में पोस्टर विमोचन कार्यक्रम अशोक कोसमोस माॅल कन्वेंशन हाॅल में किया गया। इस मौके पर आयोजकों द्वारा ‘नवरात्र रास गरबा’ के उद्देश्यों को मीडिया के सामने साझा किया।
आगरा विकास प्राधिकरण की सचिव गरिमा सिंह ने कहा कि इस आयोजन के जरिए हमारा प्रयास है कि जोनल पार्क शहर की सांस्कृतिक, साहित्यिक एवं सामाजिक गतिविधियों का केंद्र बने। इस मौके पर एफमेक अध्यक्ष पूरन डावर ने कहा कि नवरात्र के अवसर पर दो दिवसीय आयोजन किया जा रहा है जहां एक मंच पर सांस्कृतिक समावेश का दर्शन होगा, डांडिया और गरबा करते जोड़े आयोजन को भव्य बनाएंगे जिसके लिए पारम्परिक भेषभूषा में लहंगा-चोली और कुर्ता, पजामा ड्रेस कोड रखा गया है।  
अशोक ग्रुप की चेयरमैन डा.रंजना बंसल ने कहा कि
पार्क के प्रांगण को बृज मंडल का रूप दिया जाएगा, जिसमें बरसाना, गोवर्धन, वृंदावन, गोकुल एवं मथुरा के रूपों को विभाजित किया जायेगा। विभिन्न क्लब्स और संस्थाओं के सदस्य डांडिया एवं गरबा करते नजर आएंगे। 
अप्सा के अध्यक्ष डाॅ. सुशील गुप्ता ने कहा कि लखनऊ से आ रहा अक्षय कुमार एण्ड ग्रुप जोनल पार्क के भव्य मंच पर गरबा और डांडिया की प्रस्तुति देता नजर आएगा। उन्होंने कहा कि जोनल पार्क में पूरे साल हर शनिवार, रविवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम कराए जाने की योजना है। अप्सा से जुड़े स्कूली बच्चों के कार्यक्रम मई माह से शुरू करा दिए जायेंगे।
इस संस्थाओं की रहेगी सहभागिता
• आगरा ऑब्स्टेट्रिक एंड गायनेकोलॉजिकल सोसाइटी (एओजीएस ) • टूरिज्म गिल्ड ऑफ आगरा • आगरा फुटवियर मैन्युफैक्चर्स एंड एक्सपोट्र्स चैम्बर • शीरोज हेंग आउट • रोटरी क्लब आगरा • लायंस क्लब इंटनेशनल • भारत विकास परिषद • इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) • नेशनल मेडिकल ऑर्गेनाइजेशन (एनएमओ) • नेशनल चैंबर ऑफ काॅमर्स एंड इंडस्ट्री • आगरा प्रोग्रेसिव स्कूल एसोसिएशन (अप्सा) • गुरमिट क्लब ऑफ आगरा • ताज लिटरेचर क्लब • महिला शांति सेना • हैप्पी आवर • स्पाइसी शुगर • इनक्रेडिबल इंडिया • किस्से आगरा से • सत्यमेव जयते।
ये रहे मौजूद
इस मौके पर एडीए के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर पूरन कुमार, गुरमिट क्लब की डाॅ. रेणुका डंग, डिम्पी मिश्रा,  पूनम सचदेवा, डाॅ. अशोक शर्मा, डाॅ. अनुपम शर्मा, डॉ. परिणिता बंसल, आशु मित्तल, वत्सला प्रभाकर, अनुज अशोक, सुधीर नारायण, शिखा जैन, सुमन सुराना, अजय शर्मा, ब्रजेश शर्मा आदि पर मुख्य रूप से रहे मौजूद रहे।
___________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments