उमेश ने उठाया सवाल, राजेश ने दिया जवाब

नेशनल चैंबर के नए अध्यक्ष को लेकर सवाल सिरे से खारिज
आगरा, 07 मार्च। नेशनल चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स के नए होने जा रहे अध्यक्ष राजेश गोयल पर सवाल उठाए गए हैं, लेकिन राजेश ने चैंबर संविधान का हवाला देते हुए इन सवालों को सिरे से खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि वे चैंबर के संविधान के विपरीत कोई कार्य नहीं करेंगे।
चैंबर के सदस्य नंबर 1281 और एमजीआर ऑटोमोबाइल प्राइवेट लिमिटेड के संचालक उमेश अग्रवाल ने छह मार्च को चैंबर के पूर्व अध्यक्षों और चुनाव संचालन समिति से जुड़े सदस्यों को भेजे पत्र में कहा है कि चैंबर के नए अध्यक्ष पद के लिए नामित राजेश गोयल फेडरेशन ऑफ कोल्ड स्टोरेज एसोसियेशन ऑफ इंडिया के भी अध्यक्ष हैं। चैंबर के नियमों के अनुसार किसी अन्य संस्था में भी पद रखने वाला व्यक्ति चैंबर का अध्यक्ष नहीं हो सकता। इस स्थिति में राजेश गोयल का नामांकन खारिज कर दिया जाना चाहिए। उन्होंने इस मामले में शीघ्र निर्णय लेने का अनुरोध किया है।
दूसरी ओर इस बारे में राजेश गोयल ने चैंबर के संविधान का हवाला देते हुए कहा कि इसके अनुसार किसी भी औद्योगिक या व्यापारिक संस्था के पदाधिकारी को चैंबर का अध्यक्ष निर्वाचित हो जाने पर उस संस्था का पद छोड़ना होगा तथा पद त्याग की प्रमाणित प्रतिलिपि चैंबर में नया कार्यभार संभालने से पूर्व जमा करानी होगी। गोयल ने कहा कि अभी उनके अध्यक्ष बनने की आधिकारिक घोषणा 15 मार्च को होनी शेष है और उन्हें नया पद भी एक अप्रैल को ग्रहण करना है। वे नियमों का पालन करते हुए समय सीमा के अंदर ही फेडरेशन ऑफ कोल्ड स्टोरेज एसोसियेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष का पद छोड़ देंगे और चैंबर को इसकी प्रमाणित प्रतिलिपि भी उपलब्ध करा देंगे। वे आगरा कोल्डस्टोरेज एसोसियेशन के महासचिव पद को लेकर भी यही करने जा रहे हैं।
गोयल ने कहा कि वे पदलोलुपता के लिए नहीं बल्कि उद्योग और व्यापार के हित में चैंबर में नई जिम्मेदारी संभालने के लिए आगे आए हैं। इसलिए किसी अनावश्यक विवाद में नहीं पड़ना चाहते हैं।
_______________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments