नशेबाजों का पुलिस पर पथराव, सिपाही की वर्दी फाड़ी
आगरा, 13 मार्च। सिकंदरा आवास विकास कालोनी कर कुंज रोड पर रविवार की रात काे कुछ कार सवारों ने पुलिस पर हमला कर दिया। उन्होंने पुलिसकर्मियों पर पथराव किया। एक सिपाही की वर्दी फाड़ दी। हंगामे और पथराव से अन्य वाहन चालकों में अफरातफरी मच गई। थाने से फोर्स पहुंच गया। तीनों आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।
घटना रविवार आधी रात की है। कर कुंज रोड पर खाली मैदान में कार सवार तीन युवक शराब पीकर हंगामा कर रहे थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार सवारों को रोकने का प्रयास किया। जिस पर युवकों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। आरोपियों को पकड़ने का प्रयास किया तो वे वह पुलिस से भिड़ गए। मुख्य आरक्षी संजीव की वर्दी फाड़ दी।
युवकों के हंगामा, पथराव और मारपीट करने से वहां से गुजरते वाहन चालकों में अफरातफरी मच गई। प्रभारी निरीक्षक सिकंदरा आनंद कुमार शाही ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनके नाम सिद्धार्थ शर्मा निवासी सेक्टर नौ आवास विकास कालोनी, विजय त्रिवेदी निवासी ध्रुव नगर बोदला जगदीशपुरा एवं प्रशांत सक्सेना निवासी पश्चिमपुरी हैं।
________________________
Post a Comment
0 Comments