चैम्बर के होली मिलन समारोह में विधायक भी थिरके
आगरा, 04 मार्च। नेशनल चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स, यूपी, आगरा का होली मिलन समारोह शनिवार को अग्रवन भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मनाया गया। इस दौरान होली के लोकगीतों पर चैंबर के पदाधिकारियों के साथ विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल के भी कदम थिरक उठे।
प्रारंभ में चैंबर अध्यक्ष शलभ शर्मा ने सभी अतिथियों और सदस्यों का स्वागत एवं अभिनंदन किया। इस अवसर पर विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, डॉ. धर्मपाल सिंह, विजय शिवहरे, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के चेयरमैन अशफाक सैफी, टी एन अग्रवाल सुनील विकल, रामलीला कमेटी के मंत्री राजीव अग्रवाल, मनोज शर्मा सचिव टैक्सेशन बार एसोसिएशन, राजकिशोर खंडेलवाल पूर्व महामंत्री टैक्सेशन बार, मज़हर अकरम आयकर आयुक्त, सीता श्रीवास्तव, एडिशनल कमिश्नर आयकर , अमर ज्योत सिंह एडिशनल डायरेक्टर आयकर , अरुण कुमार डिप्टी कमिश्नर ऑफ़ इनकम टैक्स, ए जी ऍम टोरेंट पावर विमर्श पंडित, शैलेन्द्र सिंह, सहायक पुलिस आयुक्त मयंक तिवारी आदि ने होली शुभकानाएं दी।
कार्यक्रम का संचालन होली मिलन आयोजन समिति के चेयरमैन पूर्व अध्यक्ष अनिल वर्मा द्वारा किया गया। धन्यवाद ज्ञापन समन्वयक पूर्व अध्यक्ष अमर मित्तल द्वारा किया गया।
________________________________
Post a Comment
0 Comments