एच आर मैनेजर वर्क फ्रॉम होम करते हुए बन गया चेन स्नैचर
आगरा, 10 मार्च। पुलिस ने यहां एक ऐसे लुटेरे को गिरफ्तार किया है, जो गुरुग्राम की एक मल्टीनेशनल कंपनी में एचआर मैनेजर के पद पर तैनात है। वह अपने शौक पूरा करने के लिए चेन स्नैचिंग करता था। वह अपनी बाइक से निकलता और मौका देखकर किसी भी महिला के गले से सोने की चेन खींचकर फरार हो जाता। पुलिस ने बताया कि वह लंबे से इन वारदातों को अंजाम दे रहा था.
बताया जा रहा है कि आरोपी का कोई क्रिमिनल रिकॉर्ड नहीं था और वह बड़ी सफाई से वारदात को अंजाम दे रहा था। शुक्रवार को पुलिस ने उसे पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपी अभिषेक ओझा ने कई हैरान कर देने वाले खुलासे किए। उसने पुलिस को बताया कि कोरोना की वजह से अब तक वर्क फ्रॉम होम चल रहा है, जिसके चलते वह आगरा में है और मौका देखकर अपनी बाइक से शहर में निकलता था और चेन स्चैनिंग की वारदत को अंजाम देकर घर लौट आता था। इसके बाद सोने की चेन सोनू वर्मा नाम के सुनार को बेच देता था।
पुलिस ने आरोपी अभिषेक के कब्जे से बाइक, लूटी हुई सोने की चेन, तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। आरोपी अभिषेक तमंचे का इस्तेमाल महिलाओं को डराकर उनसे चेन लूटने के लिए करता था। पुलिस ने बताया कि आरोपी अभिषेक सभ्रांत परिवार से ताल्लुक रखता है। उसके पिता सत्यनारायण ओझा पंजाब की बड़ी कंपनी में ऊंचे पद पर काम करते हैं।
पुलिस ने बताया कि अभिषेक गुरुग्राम की मल्टीनेशनल कंपनी में एचआर मैनेजर है। उसकी सैलरी करीब 45 हजार रुपये थी। मगर, उसके शौक, मौज-मस्ती और अय्याशी की आदत ने उसे अपराधी बना दिया। पुलिस ने अभिषेक के खिलाफ थाना न्यू आगरा में मुकदमा दर्ज किया है। पूछताछ में उसने कई वारदातों का खुलासा किया। आरोपी अभिषेक ने पुलिस को बताया कि उसने 8 नवंबर, 2022 को न्यू आगरा थाना क्षेत्र में सब्जी लेने जा रही महिला के गले से सोने की चेन लूटी थी। इसके अलावा सात मार्च को नगला हवेली में दूध लेने जा रही महिला के गले से सोने की चेन छीनी थी। इसके अलावा उसने सिकंदरा और कमलानगर थाना क्षेत्र में भी लूट की वारदातों को अंजाम दिया।
इस मामले पर पुलिस उपायुक्त नगर विकास कुमार ने बताया कि पीड़ित महिलाओं से आरोपी अभिषेक की शिनाख्त परेड भी करवाई जाएगी। आरोपी अभिषेक ने पूछताछ में सुनार संजू वर्मा का नाम बताया है, लूटी हुई चेन को वह संजू को बेचता था।।उसकी गिरफ्तारी के भी प्रयास किए जा रहे हैं।
____________________
Post a Comment
0 Comments