शास्त्रीपुरम में चल रहा था फर्जी इंटरनेशनल कॉल सेंटर, सात गिरफ्तार
यह कॉल सेंटर सेक्टर-सी, शास्त्रीपुरम में संचालित किया जा रहा था। पुलिस कॉल सेन्टर पहुंची तो वहां सेन्टर का मुख्य संचालक और छह युवक डेस्कटॉप और मोबाइल फोन पर काम करते हुए मिले। युवक डेस्कटॉप के मॉनिटर स्क्रीन पर दर्शाये गये इंटरनेशनल (यूएस) मोबाइल नम्बरों पर कानों में हेडफोन लगाकर ZOIPER साफ्टवेयर के माध्यम VOIP पर कॉल कर रहे थे।
युवकों ने बताया कि वह कॉल सेंटर संचालक अनुराग प्रताप के लिए काम करते हैं। कॉल सेंटर संचालक द्वारा ही उन्हें इसकी ट्रेनिंग दी गई थी। वह विदेशी नागरिकों की निजी जानकारी एकत्र करते हैं। विदेशी नागरिकों को अपने विश्वास में लेने के लिए खुद को उन्हीं देशों के नागरिकों के नाम बताते हैं और लोन दिलाने का झांसा देते हैं। लोन से सम्बन्धित निजी जानकारी प्राप्त करके उसे कॉल सेन्टर संचालक दे देते हैं।
कॉल सेंटर संचालक अनुराग प्रताप से पुलिस ने पूछताछ की तो उसने बताया कि उसके संपर्क में 2-3 विदेशी नागरिक हैं। इनके द्वारा स्काइप आईडी के जरिए कुछ नंबर भेजे जाते हैं। उन नंबरों पर यहां से विदेशी नागरिक बनकर लोन स्वीकृत कराने का झांसा देकर उनकी सोशल सिक्योरिटी और लोन से संबंधित गुप्त सूचनाएं प्राप्त की जाती हैं। इसके बाद यह सारी जानकारी एकत्र लिंक्डइन सोशल एप्लीकेशन के जरिए 2-3 विदेशी नागरिकों की आईडी पर भेज दी जाती है। इसके बदले प्रति व्यक्ति 30 से 40 डॉलर कमीशन गिफ्ट वाउचर के रूप में उसको भेजा जाता है। जो वाट्सएप ग्रुप मैक्स ए क्लेम MAX A CLAIM पर MEM PERSONAL नम्बर के माध्यम से प्राप्त हो जाता है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
______________________
Post a Comment
0 Comments