प्लेटफॉर्म पर चलाई कार, ट्रेन के निकट ड्राइव करता रहा युवक

आगरा, 15 मार्च। यहां छावनी रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर कार चलाने का यह वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में ट्रेन खड़ी नजर आ रही है। बेंच पर और जमीन पर कई यात्री भी बैठे दिख रहे हैं। दो दिन पहले इसे ब्रह्मजीत सिंह कर्दम नाम के अकाउंट से पोस्ट भी किया गया।
अब इसके वायरल होने के बाद रेलवे में हड़कंप मच गया है। जांच के आदेश दिए गए हैं। वीडियो जहां बनाया गया वहीं सामने आरपीएफ की चौकी है और जीआरपी भी तैनात रहती है। मामला सुर्खियों में आने के बाद सोशल मीडिया अकाउंट से यह रील हटा ली गई।
वीडियो वायरल होने के बाद रेलवे ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं। यह वीडियो कब बना था, इसका अभी पता नहीं चल पाया। ब्रह्मजीत सिंह कर्दम के अकाउंट पर ऐसे कई वीडियो मौजूद हैं और जिनमें यह युवक एक महिला मंत्री के काफिले के साथ नजर आ रहा है। ऐसे में माना जा रहा है कि वह मंत्री का करीबी है। यह भी माना जा रहा है कि युवक मंत्री के काफिले के साथ ही अपनी गाड़ी लेकर स्टेशन पहुंचा होगा। हालांकि अभी जीआरपी आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कह रही।
वीडियो में नजर आ रही कार का नंबर UP-80 FJ 0079 है। इसके ओनर का नाम सुनील है। वह शहर के रामनगर जगदीशपुरा का रहने वाला है। कार ड्राइवर के नाम का खुलासा नहीं हो पाया। दोनों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। जिस सोशल मीडिया अकाउंट से प्लेटफॉर्म पर गाड़ी चलाने का वीडियो वायरल हुआ है। उसी से मंत्री के काफिले के साथ गाड़ी के स्टेशन कैम्पस में दाखिल होने का वीडियो भी पोस्ट हुआ है। प्लेटफॉर्म पर कार चलाने का वीडियो वायरल होने के बाद अब रेलवे ने वीआईपी गेट पर बैरिकेडिंग लगाने का काम शुरू कर दिया है। इसके बाद कोई भी गाड़ी प्लेटफॉर्म तक नहीं आ पाएगी।
आगरा रेल मंडल की पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि चेक कराया जा रहा है कि घटना के समय आरपीएफ के किन लोगों की ड्यूटी थी। इस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
___________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments