अतीक अहमद के बेटे असद को आगरा से पकड़े जाने की चर्चा गर्म, चार शूटरों को कौरई के निकट से पकड़ ले गई एसटीएफ
आगरा, 20 मार्च। उमेश पाल हत्याकांड के मुख्य आरोपी अतीक अहमद के बेटे की लोकेशन जिले में मिली। हत्याकांड के बाद से ही असद लगातार अपनी लोकेशन बदल रहा है। असद पर पांच लाख का इनाम घोषित है। इसके अलावा चार शूटरों पर भी पांच-पांच लाख का इनाम घोषित है।
सोमवार सुबह यहां पहुंची यूपी एसटीएफ ने चार संदिग्धों को उठाया और इनको लखनऊ ले गई। इस मामले में बड़ी बात सामने आई है। दावा किया जा रहा है कि उमेश पाल हत्याकांड में शूटरों की अगुआई करने वाले माफिया डॉन अतीक अहमद के बेटे असद अहमद के लोकेशन तक एसटीएफ पहुंच गई है। सूत्रों का दावा है कि असद अहमद को एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया गया है। हालांकि, अब तक किसी भी अधिकारी के स्तर से इसकी पुष्टि नहीं हुई है। इस संबंध में केवल कयास लगाए जा रहे हैं।
माफिया अतीक अहमद के बेटे असद की तलाश में सोमवार सुबह यूपी एसटीएफ आगरा पहुंचीं। असद की गिरफ्तार के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी की। फतेहपुर सीकरी से लेकर राजस्थान बॉर्डर तक छापेमारी की गई। अतीक के बेटे असद के इसी इलाके में कहीं छिपे होने की सूचना मिली थी। प्रयागराज पुलिस और एसटीएफ की टीमें इस सर्च ऑपरेशन में आगरा पुलिस की भी मदद ली। गिरफ्तारी से बचने के लिए असद लगातार ठिकाना बदल रहा है।
एसटीएफ को जानकारी मिली थी कि अतीक अहमद का बेटा असद आगरा फतेहपुरसीकरी से होकर निकलने वाला है। यूपी एसटीएफ की टीम कोरई टोल पर छिप गई और टोल प्लाजा से निकलने वाली तीन लाइनों को बंद करवा दिया गया। केवल एक लाइन जो आगरा से फतेहपुरसीकरी की ओर जाने वाली थी, उसे चालू छोड़ दी। इस लाइन के पास डंपर खड़ा कर दिया। जैसे ही क्रेटा कार टोल पार करने के लिए पहुंची पहले से ही छिपे बैठी टीम ने कार को घेर लिया। पुलिस ने गाड़ी में सवार लोगों को सरेंडर करने के लिए कहा। पुलिस ने चेतावनी भी दी कि अगर सरेंडर नहीं करोगे तो मारे जाओगे। प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार गाड़ी में से चार लोग निकले। इनके पास लगभग नौ हथियार भी बताए गए हैं। सभी ने पुलिस के आगे सरेंडर कर दिया। बताया जा रहा है कि गाड़ी में अतीक अहमद का बेटा असद अहमद भी बैठा था। जिसे एसटीएफ ने अरेस्ट कर लिया। यह पूरा मामला सोमवार सुबह सात से साढ़े सात बजे की बीच का बताया जा रहा है।
_____________________
Post a Comment
0 Comments