यमुना को स्वच्छ बनाने में जुटी सामाजिक संस्था प्रयत्न

आगरा, 31 मार्च। जी -20 देशों के प्रतिनिधियों के स्वागत में शासन-प्रशासन द्वारा ताजनगरी को संवारने का एक बड़ा लाभ यह हुआ है कि आम नागरिकों, स्वयंसेवी संस्थाओं में शहर को स्वच्छ और सुन्दर बनाए रखने के प्रति जागरूकता आ गई है। शहर के प्रमुख स्थलों को सुंदर बनाए रखने और सांस्कृतिक व सामाजिक कार्यों ने गति पकड़ना शुरू कर दिया है। शुक्रवार को यमुना नदी को प्रदूषण मुक्त स्वच्छ और निर्मल बनाने के लिए प्रयत्न सोसायटी फॉर एनवायरमेंटल कंजर्वेशन के निर्देशन में सफाई अभियान चलाया गया।
यमुना नदी किनारे आरती पॉइंट के पास व्याप्त कूड़े को वॉलिंटियर्स द्वारा साफ किया गया। वहीं लोगों को यमुना नदी को स्वच्छ और निर्मल बनाए रखने की अपील भी की गई। इस दौरान करीब दर्जन भर से ज्यादा वालंटियर ने यमुना आरती पॉइंट के पास के इलाके को कूड़े से मुक्त किया।
प्रयत्न सोसायटी फॉर एनवायरमेंटल कंजर्वेशन संस्था पिछले 12 साल से नदियों को स्वच्छ करने के लिए लोगों को जागरूक कर रही है। सोसाइटी के पुनीत गुप्ता ने बताया कि किसी भी शहर में स्थित नदी लोगों के लिए काफी मुख्य भाग होता है जीविका जीने के लिए। साथ ही नदी पर्यटन का भी बड़ा हिस्सा होती है। अगर हम नदी के पानी को स्वच्छ नहीं रखेंगे तो शहर में काफी बीमारियां फैल सकती हैं। क्योंकि शहर की नदी से ही लोगों को पानी की आपूर्ति की जाती है। उन्होंने बताया कि हम 500 वॉलिंटियर्स का टारगेट लेकर चल रहे हैं। हमारे साथ करीब आगरा में 40 लोग जुड़े हुए हैं जो इस अभियान में हमारा साथ दे रहे हैं।
प्रयत्न सोसायटी फॉर एनवायरमेंटल कंजर्वेशन के दर्जनभर से ज्यादा कार्यकर्ताओं ने यमुना आरती पॉइंट के पास मौजूद सभी गंदगी को हाथों में दस्ताने पहनकर डस्टबिन में इकट्ठा किया और उसे डंपिंग यार्ड में फेंक कर आए। वहीं जो किनारा करीब एक घंटे पहले काफी गंदा और प्रदूषित दिख रहा था। सोसाइटी के वालंटियर द्वारा अभियान के बाद पूरी तरह से स्वच्छ दिखने लगा।
______________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments