महीने भर चली फोटोग्राफी प्रतियोगिता की प्रदर्शनी लगी

आगरा, 05 मार्च। शहर में एक महीने तक चली फोटोग्राफी प्रतियोगिता में खींचे गए चित्रों की प्रदर्शनी सेंट जोंस कालेज में लगाई गई। प्रदर्शनी में विभिन्न कैटेगरी के लगभग 200 से अधिक फोटो लगाए गए। आगरा और इसके आसपास के क्षेत्रों के सैकड़ों प्रतिभागियों ने भाग लिया। अंत में निर्णायक मंडल ने अलग-अलग श्रेणियों में नौ प्रतिभागियों को विजेता घोषित किया।
जी-20 सम्मेलन की गतिविधियों की शुरुआत में इस फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।
फोटो प्रदर्शनी के मुख्य आयोजक अंकुर गौतम ने बताया कि शहर में जी-20 तैयारी के साथ ही वन आगरा फोटोग्राफी कंपटीशन भी प्रारंभ कर दिया गया था। 
वरिष्ठ फोटोग्राफर हरविजय सिंह वाहिया के मार्गदर्शन में विजेता घोषित किए गए। जिसमें मोबाइल फोटोग्राफी श्रेणी में प्रथम शिखा सिंह यादव, द्वितीय प्रशांत सिंह और तृतीय सुनील चौधरी रहे। बर्डिंग फोटोग्राफी में सत्यिकी आचार्य प्रथम, विवेक शर्मा द्वितीय और वरुण पांडे तृतीय रहे। प्रोफेशनल फोटोग्राफी में पुरु शर्मा प्रथम, कुलदीप द्वितीय रहे। वहीं पब्लिक चॉइस अवार्ड सुगंध झा को प्राप्त हुआ।
__________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments