खबरें आगरा की........

मुकुंद मिश्रा ने व्यापारिक समस्याओं पर चर्चा की
आगरा। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के स्वाभिमान रथ यात्रा पर अध्यक्ष मुकुंद मिश्रा ने गुरुवार की सुबह लुहार गली व्यापार समिति के अध्यक्ष संदीप गुप्ता के विजय नगर कालोनी स्थित निवास पर व्यापारिक विभिन्न समस्याओं की जलपान पर चर्चा की। इस दौरान कार्यालय प्रभारी सुनील पांडे आगरा व्यापार मंडल के अध्यक्ष टी एन अग्रवाल, मंडल अध्यक्ष निर्मल कुमार जैन भी उपस्थित थे। अतिथियों का स्वागत संदीप गुप्ता के अलावा लोहार गली व्यापार समिति के महामंत्री संजीव अग्रवाल, कोषाध्यक्ष राजेंद्र जैन, समाजसेवी कमल प्रकाश गुप्ता, कमल किशोर गुप्ता, राजीव अग्रवाल, राजीव गुप्ता, अशोक गुप्ता, ऋषि अग्रवाल, राजकुमार अग्रवाल, कन्हैया अग्रवाल, किशन कुमार गुप्ताआदि ने किया।
____________________________
जिला व सेंट्रल जेल का निरीक्षण किया
आगरा। जिला जज विवेक संगल ने जिला एवं सेंट्रल जेल का गुरुवार को निरीक्षण किया। जेल परिसर में भोजन और चिकित्सालय आदि की व्यवस्थाओं को देखा। डीएम नवनीत सिंह चहल, पुलिस कमिश्नर डॉ. प्रीतिंदर सिंह भी उनके साथ रहे।
निरीक्षण के दौरान जिला जज ने सबसे पहले महिला बैरक का निरीक्षण किया। यहां निरुद्ध महिला बन्दियों के बारे में जानकारी प्राप्त की। कुछ महिला बन्दियों ने उन्हें अपनी जमानत सम्बन्धी समस्याएं बताईं। इस पर जिला जज ने बताया कि वेबसाइट पर क्राइम नंबर और थाना अंकित कर कोई भी अपने मुकदमे का ब्यौरा प्राप्त कर सकता है। कारागार में महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए चलाई जा रही योजनाओं तथा उनके क्रियान्वयन के बारे में जानकारी ली। जिला जज ने जिला कारागार में पुरुष बैरक की क्षमता के अनुरूप बंदियों को रखने के आदेश दिए। बीमार बन्दियों से उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछा। आधुनिक चिकित्सालय वार्ड में भर्ती बंदियों का जायजा लिया। केन्द्रीय कारागार में बन्दी मनोवैज्ञानिक परामर्श केन्द्र का निरीक्षण किया। 
________________________
निजी स्कूलों की मनमानी पर अभिभावक गुस्से में 
आगरा। प्रोग्रेसिव एसोसिएशन ऑफ पेरेंट्स संस्था 'पापा' की अभिभावक पंचायत में निजी स्कूलों की मनमानी को लेकर अभिभावक गुस्से में नजर आए। फीस वृद्धि और चयनित बुक स्टॉलों का विरोध कर इसके खिलाफ संघर्ष करने का निर्णय लिया गया।
टीम पापा के संरक्षक मनोज शर्मा और अन्य पदाधिकारियों ने अभिभावकों की शिकायतें सुनीं।
कार्यक्रम स्थल शहीद स्मारक पार्क, संजय पैलेस में सैकड़ों की संख्या में अभिभावक एकजुट हुए। अभिभावकों ने अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए कहा कि निजी स्कूलों में मनमानी हो रही है। पिछले वर्ष आरटीआई के दाखिले के बाद स्कूल अब उनके बच्चों को पढ़ाने के लिए फीस मांग रहे हैं। एक अभिभावक ने बताया स्कूलों द्वारा चयनित बुक सेलर अभिभावकों से किताबें खरीदते समय बदतमीजी से पेश आते हैं। स्कूलों द्वारा चयनित स्टॉलों पर ही बच्चों की किताबें उपलब्ध हैं।
शोषण के खिलाफ संघर्ष करने का निर्णय पंचायत में दर्जनों अभिभावकों की शिकायत मिलने पर संस्था संरक्षक मनोज शर्मा ने इन प्रकरणों से प्रशासन को अवगत कराने की बात कही। अभिभावकों के सहयोग से इन मुद्दों पर संघर्ष करने का निर्णय भी लिया गया। कार्यक्रम में अरुण मिश्रा, शोभित जेटली, अमर सेंगर, प्रवीण सक्सेना, दीपक वर्मा, अरुण भाटिया, रुचि कोहली, योगेश शर्मा, नरेश भटनागर, ऋतु शर्मा, धर्मेंद्र यादव आदि मौजूद रहे।
________________________
प्रजापति समाज का नगर आयुक्त को ज्ञापन 
आगरा। 27वीं दक्ष कन्या मां भगवती शोभायात्रा 29 मार्च को निकाली जाएगी। इसी सन्दर्भ में प्रजापति समाज और दक्ष कन्या माँ भगवती शोभायात्रा कमेटी के पदाधिकारी नगर आयुक्त से मिले और एलईडी लाइट, सड़क मरम्मत एवम शोभायात्रा मार्ग की साफ सफ़ाई कराए जाने का ज्ञापन दिया। ज्ञापन देने वालों में पार्षद राजेश प्रजापति, पार्षद हेमंत प्रजापति, अध्यक्ष अशोक गोला, महामंत्री नवीन प्रजापति, सयोजक सुनेहरीलाल गोला, अजय गोला, श्रीचंद, सतीश गोला, जीतू गोला आदि मौजूद रहे।

_______________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments