पूरन डावर आठवीं बार एफमेक के अध्यक्ष, राजीव वासन फिर महासचिव व श्याम बंसल पुनः कोषाध्यक्ष

आगरा। आगरा फुटवियर मैनुफैक्चरर्स एवं एक्सपोर्टर्स चैम्बर (एफमेक) के गांव सींगना स्थित आगरा ट्रेड सेंटर पर हुई बैठक में सभी सदस्यों की सर्वसम्मति से पूरन डावर को पुनः अध्यक्ष चुन लिया गया। वे आठवीं बार निर्विरोध चुने गए। सत्र 2023-25 के लिए चुनाव में उनके साथ ही राजीव वासन को पुनः महासचिव एवं श्याम बंसल  को पुनः कोषाध्यक्ष चुना गया।
पूरन डावर ने इस मौके पर सभी सदस्यों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि हम सब मिलकर आगरा को वर्ल्ड फुटवियर कैपिटल बनाए जाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। चुनाव प्रक्रिया संयोजक कैप्टन एएस राना के निर्देशन में पूरी हुई।
नव कार्यकारिणी गठित करने के लिए बुलाई गई बैठक में गोपाल गुप्ता, राजेश सहगल, नज़ीर अहमद, कैप्टन ए एस राना, ललित अरोरा, मनोज बजाज, सुनील मनचंदा, जे एस खेड़ा, विजय निझावन, प्रदीप वासन, अनिरुद्ध तिवारी आदि शामिल रहे।
_________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments