भाविप नवोदय के होली मिलन में बरसे ब्रज लोक संस्कृति के रंग
आगरा, 19 मार्च। भारत विकास परिषद नवोदय ने अपना अगला कार्यक्रम स्पोर्ट्स बज, विजय नगर पर होली मिलन समारोह के रूप फूलों की होली खेलकर मनाया। कार्यक्रम की शुरुआत नवोदय अध्यक्ष डॉ अमित सिंघल, सचिव अनिल अग्रवाल, कोषाध्यक्ष संजय गुप्ता एवं महिला संयोजिका शशि अग्रवाल द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर की गयी।
कार्यक्रम का संचालन अध्यक्ष डॉ अमित सिंघल ने किया। सचिव अनिल अग्रवाल ने आये सभी आगुन्तको का स्वागत किया। इस कार्यक्रम में सभी सदस्यों ने एक-दूसरे को गले लगाकर होली की बधाई दी एवं फूलों की होली खेलकर ब्रज के संगीत का भी भरपूर आनंद उठाया।
कार्यक्रम में ब्रज मंडली के द्वारा होली के गीतों पर शानदार नृत्य की प्रस्तुति दी गयी। महिलाओं ने होली के पारम्परिक लोकगीतों पर शानदार नृत्य की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में तिलक लगाकर और गले मिलकर सदस्यों ने एक-दूसरे को बधाई दी। कार्यक्रम में प्रो सुगम आनंद, अरविन्द चौधरी, उमेशबाबू अग्रवाल, रमा शंकर गुप्ता, प्रदीप अग्रवाल, संजीव अग्रवाल, प्रो लवकुश मिश्रा, श्रीनाथ गुप्ता, विजय अग्रवाल, डॉ जूही सिंघल, विनीता अग्रवाल, रौनक गुप्ता आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
__________________________
आगरा, 19 मार्च। ताजगंज क्षेत्र में काकुत्स्य विकास महासभा द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम, भजन संध्या का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अनिल शर्मा एवं विशिष्ट अतिथि महासभा के प्रदेश सचिव विकास सिंह बॉबी थे। होली मिलन समारोह में भजन संध्या के साथ फूलों की झमाझम होली संपन्न हुई।
कार्यक्रम में जिला महामंत्री दिनेश काकुत्स्य, मीडिया प्रभारी भूपेंद्र काकुत्स्य, सुरजन सिंह, भूरी सिंह, महेंद्र सिंह, मनीष कुमार, देवेंद्र सिंह पंचशील, महावीर सिंह अपूर्व, अजय कुमार, प्रवीण कुमार, अंकित कुमार, लाखन सिंह, तेज बहादुर सिंह, वंश सिंह, उमा, मंजू देवी, गीता देवी, दुर्गा देवी, रेखा देवी, अर्चना सिंह सहित अनेक व्यक्तियों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
Post a Comment
0 Comments