अमेरिकी संकट ला रहा सोने-चांदी में उतार-चढ़ाव

आगरा, 22 मार्च। अमेरिका में आए बैंकिंग संकट और वहां की दो बैंकों के धराशायी होने का असर दूसरे देशों पर भी सीधा पड़ रहा है। इस कारण सोने के दामों में तेजी आ रही है। पिछले दिन सोने का रेट अपने ऑलटाइम-हाई यानि 60,000 रुपये प्रति दस ग्राम के पार पहुंच गया था। हालांकि अगले दिनों में सोने के भाव में मामूली गिरावट देखी गई। चांदी की कीमत में भी कुछ कमी आई।
बुधवार को 24 कैरेट सोने की कीमत 0.30 प्रतिशत घटकर 59,490 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई। जबकि 22 कैरेट सोने की कीमत 54,490 रुपये प्रति दस ग्राम हो गई। चांदी की कीमत भी घट गई, इसकी कीमत 68400 रुपये प्रतिकिलो के करीब है। सोने-चांदी की कीमत में उतार-चढ़ाव आगे भी जारी रहने की उम्मीद है। 
गौरतलब है कि डालर के मुकाबले रुपये में गिरावट आती है, तो इसका असर सोने पर पड़ता है। अमेरिका की सिलिकोन वैली बैंक और सिग्नेचर बैंक पर संकट आने से भी बड़ा असर दिखाई दे रहा है। नवरात्र से पहले बुकिंग कराने वाले नहीं पहुंचे हैं, तो बाजार में सहालग के लिए ज्वैलरी देखने पहुंचने वालों की संख्या भी घटी है। 
__________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments