नवरात्र रास-गरबा पर जोनल पार्क में जमकर थिरके आगरावासी

आगरा। इंद्रधनुषीय रोशनी से जगमग जोनल पार्क के बीच मानो आसमान से तारे जमीन पर आ गए हो, आगरा की समृद्ध संस्कृति की गवाही देता खुशनुमा माहौल, मौका था आगरा विकास प्राधिकरण की पहल पर इनक्रेडिबल ताज कंसर्ट्स के अंतर्गत शहर की सांस्कृतिक एवं सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से आयोजित दो दिवसीय ‘नवरात्र रास गरबा’ कार्यक्रम का। बुधवार को जोनल पार्क ताज नगरी के एमफी थियेटर पर आयोजित इस आयोजन में लखनऊ से आये अक्षय कुमार एण्ड ग्रुप ने गरबा की एक से एक धमाकेदार प्रस्तुति ने समा बाँध दिया मौजूद हर ख़ास और आम गरबा की मस्ती में खुद को झूमने से नहीं रोक पाया।  
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि केन्द्रीय विधि एवं न्याय राज्यमंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल, विधायक एवं विधायक डॉक्टर जी एस धर्मेश, मंडलायुक्त अनिल कुमार, आगरा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष चर्चित गौड़, सचिव गरिमा सिंह, एफमेक अध्यक्ष पूरन डावर, अशोक ग्रुप की चेयरमैन डा.रंजना बंसल ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। 
पार्क के प्रांगण को बृज मंडल का रूप दिया गया, जिसमें बरसाना, गोवर्धन, वृंदावन, गोकुल, नंदगाव एवं मथुरा के रूपों में विभाजित किया गया है जिसमें विभिन्न क्लब्स और संस्थाओं के सदस्य डांडिया एवं गरबा करते नजर आये। 
इस मौके पर एडीए के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर पूरन कुमार, मधु डाबर, गुरमिट क्लब की डाॅ. रेणुका डंग, डाॅ. सुशील गुप्ता, डिम्पी मिश्रा, आईएमए के सचिव डाॅ. पंकज नगाइच, डीजीसी अशोक चौबे, टूरिज्म गिल्ड के हरि सुकुमार, पूनम सचदेवा, डाॅ.डीवी शर्मा, डाॅ. अनूपम शर्मा, मनीष बंसल, डॉ. परिणिता बंसल, आशु मित्तल, वत्सला प्रभाकर, शिखा जैन, सुमन सुराना, अजय शर्मा, ब्रजेश शर्मा आदि मौजूद रहे।

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments