खबरें आगरा की........

जूता कारोबारी ने फांसी लगाकर जान दी
आगरा, 29 मार्च। थाना शाहगंज क्षेत्र में एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह अकेला किराए पर कमरा लेकर रह रहा था। उसका खुद का जूता कारोबार था। मृतक इंतजामुद्दीन जयपुर हाउस के धाकरे एंक्लेव के रहने वाले थे। मंगलवार रात फांसी का फंदा लगाकर उसने आत्महत्या कर ली। 
घटना की जानकारी तब हुई जब उसका भाई मिलने आया। कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। उसे तोड़कर देखा गया तो इंताजमुद्दीन का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ था। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। आत्महत्या को लेकर मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस मौत का कारण जानने के लिए छानबीन कर रही है।
नगला मेहरा में मकान मालिक इमरान ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि इंतजामुद्दीन शादीशुदा था । उसकी उम्र करीब 38 वर्ष थी। उसकी पत्नी और चार बच्चे हैं। वह जयपुर हाउस स्थित अपने घर भी समय मिलने पर आता-जाता रहता था। घर में अकेला ही कमाने वाला था। काम ज्यादा होने पर यहीं रुक जाता था। रात को भाई काफी देर तक दरवाजा खटखटाता रहा। अंदर से किसी ने आवाज नहीं दी तो पड़ोसियों की मदद से दरवाजा तोड़ा गया।
_____________________
घरवाले सोते रहे, चार लाख के जेवरात ले गए चोर
आगरा। थाना न्यू आगरा क्षेत्र के नगला पदी में एक घर से चोर रात को करीब चार लाख रुपये के जेवरात चोरी कर ले गए। 
पीड़ित चेतक पाठक पुत्र श्याम नारायण पाठक निवासी 37A / 345 जागेश्वर नगर के घर में बीती रात चोरों ने हाथ साफ कर दिए। चेतन पाठक ने बताया कि चोर छत के रास्ते घर में घुसे थे। जिस कमरे में अलमारी और जेवरात हैं, वह बंद था। घर में माताजी - पिताजी के अलावा वह और उनकी पत्नी तथा दो बच्चे हैं। सभी लोग सोए हुए थे। सुबह के समय जागने पर कमरा खुला मिला और अलमारी का सामान कमरे बिखरा पड़ा था। चोरों ने अपनी चाबी से अलमारी का ताला खोला था, चाबी चोर अलमारी में ही लगी छोड़ गए हैं।
चोर सोने की चार चूड़ियां, पांच सोने की अंगूठियां, एक चांदी की करधनी, दो जोड़ी चांदी की पायल, सोने का टीका, सोने के झुमके, सोने की गले की चेन और बालियां आदि सामान ले गए हैं। करीब चार लाख रुपये की कीमत के जेवरात चोर पा कर ले गए हैं। 
_____________________________
आगरा फोर्ट मेट्रो स्टेशन पर मध्य तल और प्लेटफॉर्म तल का निर्माण पूरा 
आगरा। मेट्रो प्रायॉरिटी कॉरिडोर के भूमिगत भाग में तेज गति के साथ निर्माण कार्य किए जा रहे हैं। यूपी मेट्रो ने टॉप डाउन प्रणाली के तहत आगरा फोर्ट मेट्रो स्टेशन पर कॉन्कोर्स (मध्य तल) और बेस स्लैब (प्लेटफॉर्म तल) का निर्माण पूरा कर लिया है। इसके साथ ही ताजमहल एवं जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन की रूफस्लैब (छत) की कास्टिंग पूरी हो गई है।
आगरा मेट्रो के सभी भूमिगत मेट्रो स्टेशनों का निर्माण टॉप डाउन प्रणाली के तहत किया जा रहा है। टॉप डाउन प्रणाली में सबसे पहले स्टेशन की रूफ स्लैब (प्रथम छत) का निर्माण किया जाता है, इसके बाद कॉन्कोर्स स्लैब और बेस स्लैब की कास्टिंग की जाती है। इस प्रणाली में छत की कास्टिंग के लिए शटरिंग का प्रयोग नहीं किया जाता बल्कि भूमि को समतल कर शटरिंग की तरह प्रयोग किया जाता है, जिससे समय की बचत के साथ ही लागत भी कम आती है। पारंपरिक तौर पर भूमिगत स्टेशन का निर्माण नींव से छत (नीचे से ऊपर) की ओर किया जाता है। इस प्रणाली में स्टेशन की आकार के अनुसार खुदाई कर सबसे पहले बेस स्लैब का निर्माण कर किया जाता है। इसके बाद कॉनकोर्स व अंत में रूफ स्लैब का निर्माण किया जाता है। वहीं, टॉप डाउन प्रणाली में रूफ से बेस की ओर निर्माण किया जाता है।
_________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments