खबरें आगरा की.......

आगरा पेपर पैकिंग एसोसिएशन ने मनाया होली मिलन समारोह 
आगरा। आगरा पेपर पैकिंग एसोसिएशन का होली मिलन समारोह दयालबाग स्थित पूनम प्लाजा होटल में गुरुवार को मनाया गया।
समारोह में केंद्रीय राज्य मंत्री प्रो एस पी बघेल व महिला आयोग की सदस्य निर्मला दीक्षित भी उपस्थित रहे। इलियास कव्वाल, महंत योगेश पुरी व भागवताचार्य अरविंद ने होली गीत गाए। व्यापार मंडल के अध्यक्ष टीएन अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, राकेश बंसल, नेशनल चैंबर के अनिल वर्मा, छावनी बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष डा पंकज महेंद्रू, ब्रह्मकुमारी आश्रम की ममता बहन ने सभी को शुभकामनाएं दी। एसोसिएशन के संरक्षक ब्रजमोहन अग्रवाल, अध्यक्ष प्रदीप पुरी, महासचिव बंटी ग्रोवर, कोषाध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल के अतिरिक्त शैलेंद्र शर्मा, गुड्डू बंसल, योगेश जैन, मोनू ग्रोवर, नवीन अग्रवाल, विशेष बंसल, सुमित अग्रवाल, शुभम कंसल, सौरभ कालरा, रिषभ सूरेका के अतिरिक्त सोनी जैन, रबी दुबे, सतीश अरोरा, भारत भूषण, अजय थापर, रेखा नागपाल, किरन तनेजा, शरद मल्होत्रा, प्रेम मल्होत्रा रोहित कत्याल आदि उपस्थित रहे।
_______________
जश्न के रूप में मनेगा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस, आठ मार्च तक विविध कार्यक्रम
आगरा, 02 मार्च। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (08 मार्च) इस साल एक जश्न के रूप में  मनाया जाएगा। इसके तहत आठ मार्च तक जिलों में विविध कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। इसी क्रम में गुरुवार को आशा ज्योति केंद्र सभागार में हम में हैं दम (हम होंगे कामयाब) कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें समस्त विभागीय महिलाओं और जनपद स्तरीय महिलाओं के साथ मिलकर डिजिटऑल पर गोष्ठी का आयोजन किया गया।
जिला प्रोबेशन अधिकारी  मनोज कुमार पुष्कर ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस को लेकर होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा इस साल की थीम- “डिजिटऑल-लैंगिक समानता हेतु नवाचार और प्रौद्योगिकी” को ध्यान में रखते हुए तय की गयी है। इसका उद्देश्य सभी महिलाओं और बालिकाओं के सशक्तिकरण व लैंगिक समानता के लिए डिजिटल युग में नवाचार, तकनीकी परिवर्तन और शिक्षा की महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में जागरूकता लाना है। इस बार अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में एक से आठ मार्च तक की गतिविधियाँ तय की गयीं।
जिला महिला कल्याण अधिकारी वर्तिका दीक्षित ने बताया कि शुक्रवार तीन मार्च को “आसमां है आगे” कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। चार मार्च को जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में समुदाय की प्रेरक महिलाओं (गैर राजनीतिक) के लिए “गपशप लंच” का आयोजन किया जायेगा। पांच मार्च को कार्यस्थल पर लैंगिक समानता विषय पर जनपदस्तरीय सेमिनार, गोष्ठियों का आयोजन किया जाएगा। छह मार्च को मेगा इवेंट “अनंता” का आयोजन किया जाएगा। सात या आठ मार्च को सुविधा के अनुसार शुभ होली कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में जन प्रतिनिधियों , जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, पुलिस आयुक्त, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक सहित अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे।
__________________________
रिहायशी क्षेत्र में इलेक्ट्रोप्लेटिंग इकाइयां सील 
आगरा। एडीए के प्रवर्तन दल ने छत्ता वार्ड में रिहायशी क्षेत्र में इलेक्ट्रोप्लेटिंग का कार्य कर प्रदूषण फैलाने पर दो इकाइयों को सील कर दिया है। उप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने सर्वोच्च न्यायालय द्वारा सिविल संख्या-4295/ 2011 मै.मनोज मिनी राइस मिल एवं अन्य बनाम उप्र राज्य व अन्य में एक आदेश पारित किया था, जिसमें आवासीय क्षेत्रों में संचालित इलैक्ट्रोप्लेटिंग इकाईयों को बन्द कराने के निर्देश दिये थे ।
आगरा विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दल ने गुरुवार को उच्चतम न्यायालय के आदेश के क्रम में छत्ता वार्ड अन्तर्गत भूपेन्द्र अग्रवाल द्वारा आवासीय भवन में महाशक्ति चेन्स, 8/ए चन्दा पान वाली गली, भैंरों नाला बेलनगंज पर सीलिंग की कार्यवाही की है।
एडीए ने छत्ता वार्ड में एक अन्य कार्रवाई में सुधीर शर्मा, इलेक्ट्रोप्लेटिंग प्लान्ट 11/136सी, चीनी रोजा, एल्माउद्दौला पर स्थल पर इलैक्ट्रोप्लेटिंग का कार्य किये जाने पर सील कर दिया। इस मौके पर सहायक अभियन्ता बृजेश सिंह अवर अभियन्ता इमरान हबीब, सम्बन्धित स्टाफ एवं सचल दस्ता उपस्थित रहा।
____________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments