नकदी छोड़, शराब की बोतलें चुरा ले गए चोर
आगरा, 06 मार्च। शहर के एक अंग्रेजी शराब के ठेके में अनोखी चोरी हुई। चोर ठेके में रखी नकदी छोड़ गए, लेकिन खासी संख्या में शराब की बोतलें चोरी कर ले गए।
टेढ़ी बगिया रोड पर अरोड़ा पेट्रोल पंप के सामने स्थित अंग्रेजी शराब के ठेके पर देर रात को चोरों ने होली से पहले ही चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया।
सुबह सेल्समैन जब दुकान खोलने आया तब उसे ताले टूटे हुए मिले। इसके बाद उसने चोरी की सूचना दुकान मालिक और पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच-पड़ताल में जुट गई। यह ठेका कौशल किशोर परमार के नाम पर है। देर रात करीब 11 बजे सेल्समैन पंकज दुकान बंद कर घर चला गया था। सुबह जब करीब नौ बजे वह लौटकर आया तो उसने दुकान के ताले टूटे हुए देखे। जब वह दुकान के अंदर गया तो तमाम सामान बिखरा हुआ था। उसने तत्काल इस चोरी की सूचना के बारे में क्षेत्रीय पुलिस और ठेका मालिक को जानकारी दी। इसके बाद पुलिस और ठेका मालिक भी मौके पर पहुंच गए। सेल्समैन का कहना है कि दुकान का कैश तो चोरी नहीं हुआ लेकिन दुकान से शराब की बोतलें जरूर चोरी कर ली गई हैं।
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दुकान में लगे हुए सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी है। जिसके बाद पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है।
______________________
Post a Comment
0 Comments