चैंबर भवन का नवीनीकरण बड़ी उपलब्धि-शलभ

आगरा, 31 मार्च। चैंबर भवन का नवीनीकरण अध्यक्ष शलभ शर्मा की सबसे बड़ी उपलब्धि रहा है। इसके अलावा सालभर में चैंबर द्वारा उद्यमियों और व्यापारियों के हित के मुद्दों को विभिन्न मंचों पर उठाया जाता रहा। 
आज शुक्रवार को अपने कार्यकाल के अंतिम दिन बुलाई चैंबर भवन पर प्रेस वार्ता में शलभ शर्मा और सहयोगियों ने अपनी सालभर की गतिविधियों की जानकारी दी। इस दौरान नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजेश गोयल भी सहयोगियों के साथ मौजूद थे। 
शलभ शर्मा ने बताया कि उनके कार्यकाल में नगर निगम द्वारा उद्योग सखा का गठन, एमएसएमई के सहयोग से वेंडर विकास एवं उत्पाद प्रदर्शनी का आयोजन, सभी राजनेताओं को जिले के विकास हेतु एक मंच पर लाने के लिए ’’मंथन’’ कार्यक्रम का आयोजन, उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक के साथ ’’संवाद’’ आदि प्रमुख कार्यक्रम हुए। गतिविधियों में चैम्बर की विभिन्न प्रकार की बैठकों का आयोजन नीतिगत मुद्दों के लिये वरिष्ठ मंत्रियों/मुख्य सचिव के मुलाकाल के सम्बन्ध में जानकारी दी।
सरकारी नियमों में विसंगतियां दूर कराएंगे-राजेश
इस दौरान नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजेश गोयल ने कहा कि वे अपने प्रस्तावित कार्यकाल में उद्योग, व्यापार जगत के लम्बित विकास कार्यों को आगे बढ़ाने का प्रयास करेंगे। कई सरकारी नियमों में विसंगतियां हैं, जिससे उद्योग/व्यापार प्रभावित हो रहे हैं उनको ठीक कराने का प्रयास किया जायेगा। चैम्बर सदस्य विभागों के चक्कर न लगाकर चैम्बर को सम्पर्क करें इस हेतु प्रभावी कार्य किये जायेंगे।
प्रेस वार्ता के अवसर  उपाध्यक्ष संजय कुमार गोयल, कोषाध्यक्ष मनोज कुमार गुप्ता, नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष द्वय अनिल अग्रवाल एवं मनोज बंसल, पूर्व अध्यक्ष सीताराम अग्रवाल, अनिल वर्मा, अतुल गुप्ता, श्रीकिशन गोयल मुख्य रूप से उपस्थित थे।
विमोचन के बाद भी कमियां रह गईं नाचिक में
वर्तमान पदाधिकारियों ने कार्यकाल के अंतिम दिन चैंबर की पत्रिका नाचिक के दूसरे अंक का जल्दबाजी में विमोचन भी किया गया। जल्दबाजी में इसलिए कि विमोचन तो किया, लेकिन इसकी प्रतिलिपि पत्रकारों को यह कह कर देने से मना कर दिया गया कि अभी पत्रिका में कुछ कमी रह गई है। सवाल यह उठता है कि साल में केवल दो अंक तक सीमित रहा नाचिक प्रकोष्ठ इतना सुस्त रहा कि दूसरा अंक भी समय से पूरा नहीं कर सका। चैंबर में 36 प्रकोष्ठ थे, अध्यक्ष ने माना कि इनमें से लगभग करीब डेढ़ दर्जन प्रकोष्ठ ही अधिक सक्रिय रहे।

_____________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments