शहर भर में होली मिलन समारोहों की धूम!

होली मिलन में डॉ कविता रायजादा का सम्मान 
आगरा। भाजपा समर्थक मंच के बैनर तले आज आगरा में मगन फार्म हाउस में होली मिलन समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें नवनियुक्त पदाधिकारी राष्ट्रीय प्रवक्ता महिला मोर्चा डॉ कविता रायजादा का सम्मान किया गया।  बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम किए। मुख्य अतिथि थीं महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष आरती शर्मा।
इस अवसर पर राष्ट्रीय निजी सचिव सरोज सिंह चौहान, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य डॉ भानु कृष्णा, ब्रज क्षेत्र अध्यक्ष सुनीता राणा, बृज क्षेत्र महामंत्री नैना, सुधा, गीता, सुनीता, सीता, शोभा श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।
_________________
महालक्ष्मी मंदिर पर होली मिलन सम्पन्न 
आगरा। महालक्ष्मी मंदिर प्राचीन कैलाश मंदिर पर होली मिलन कार्यक्रम संपन्न हुआ। झांकियों में ब्रज की रसिया गाए जा रहे थे लोग घूम रहे थे और इन सभी के बीच में शहर के गणमान्य नागरिकों साहित्यकारों कवियों खेल से संबंधित लोगों ने भाग लिया। केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल, विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, विजय शिवहरे एमएलसी, निर्मला दीक्षित, रामबाबू हरित, योगेश पुरी, गोपी गुरु, रुद्रनाथ, महंत सुभाष गिरी सहित अनेक लोगों ने भाग लिया।
_____________________
आगरा होटल एंड रेस्टोरेंट ओनर्स एसोसियेशन का होली मिलन समारोह रविवार को पुलिस लाइन मार्ग स्थित होटल मार्क रॉयल में धूमधाम से मनाया गया। अतिथियों का स्वागत अध्यक्ष रमेश वाधवा व सुरेश खन्ना ने किया।
_________________________
होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसियेशन आगरा का होली मिलन समारोह आगरा किला के सामने वाले मार्ग पर स्थित आगरा होटल में मनाया गया। अतिथियों का स्वागत अध्यक्ष राकेश चौहान, सचिव संदीप अरोरा, अजय भार्गव, मनोज मुदगल आदि ने किया।
___________________________
एमपीएस वर्ल्ड स्कूल में हुआ होली मिलन
आगरा। सिकंदरा स्थित डॉ एमपीएस वर्ल्ड स्कूल में एसोसिएशन ऑफ प्रोग्रेसिव स्कूल्स ऑफ आगरा (अप्सा) के सभी सदस्यों एवं कार्यकारिणी समिति का होली मिलन समारोह एवं सदस्य विद्यालयों की बैठक हुई। सभी विद्यालयों के प्रबन्धक, प्रधानाचार्य और कोर्डिनेटर उपस्थित रहे। रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। 
स्कूल के चेयरपर्सन स्क्वाड्रन लीडर एके सिंह ने सभी का स्वागत किया। डॉ. सुशील गुप्ता, डॉ. गिरधर शर्मा, प्रद्युम्न चतुर्वेदी, डॉ. जी. एस. राणा, फादर. एण्ड्रयू मैथ्यू कोरेया, त्रिलोक सिंह राणा, दीपिका त्यागी, अनिकेत शर्मा, मनीष गुप्ता, एस. के. सिंह, सुमित उपध्याय,  रूबीना खानम,  राजेश  शर्मा, चारू पटेल, रवि नारंग, संजय अग्रवाल, कर्नल अपूर्व त्यागी, एवं डॉ मानवेंद्र शर्मा उपस्थित रहे। सभी सदस्यों ने बड़े उत्साह के साथ फूलों व गुलाल की होली खेली। 
__________________

होली मिलन समारोह एवं सांस्कृतिक संध्या 
आगरा। इण्डियन डेंटल एसोसिएशन द्वारा होली मिलन समारोह एवं सांस्कृतिक संध्या का आयोजन आगरा होटल अतिथि वन, वाटर वर्क्स में आयोजित हुआ।कार्यक्रम का आरंभ डॉ. एस के कथेरिया, डॉ. आर के आहूजा, सचिव डॉ. मनोज यादव, अध्यक्ष डॉ. एन एस लोधी, पूर्व अध्यक्ष डॉ. खुशहाल सिंह आदि ने किया। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। सभी उपस्थित अतिथियों को गुलाल चंदन लगाकर और टोपी पहनाकर सचिव डॉ. मनोज यादव व अध्यक्ष डॉ. एन एस लोधी ने स्वागत किया। होली के गीतों पर बच्चों सहित सभी ने जमकर नृत्य किया। ब्रज की संस्कृति का रूप देते हुए साथ फूलों की होली खेली गई। कार्यक्रम का संचालन कल्चरल इंचार्ज डॉ. शैली सिंह ने किया। 
___________________
________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments