खबरें आगरा की......
आगरा, 22 मार्च। संकल्प सेवा संस्था ने हिन्दू नववर्ष, नवसंवत्सर 2080 का उत्सव मनाया, जिसमें अंतरराष्ट्रीय भजन भूषण पंडित मनीश शर्मा एवं उनके साथियों ने सुंदरकांड का संगीतमय पाठ किया। सुंदर कांड की आरती 151 दीप अपने हाथों में लेकर सभी उपस्तिथ भक्तजनों ने की।
इसके उपरांत नटरांजलि थियेटर आर्ट्स की निदेशक अलका सिंह के निर्देशन में अंतराष्ट्रीय कलाकार वैष्णवी शर्मा एवं अवनी साराभाई ने भरत नाट्यम नृत्य प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम में विधायक v पूर्व मंत्री डॉ. जी.एस. धर्मेश, शिवेंद्र,अभिनव मौर्य, भूपेंद्र सिंह सोबती, डी सी शर्मा, पंडित ब्रह्मदत्त, डॉ. अनुराग शर्मा, राहुल चतुर्वेदी, नामित पार्षद सुनील चौबे, सुनील दीक्षित, खगेश, ब्रजेश अग्रवाल, सतीश शर्मा, ललित श्रीवास्तव, अशोक पिप्पल, पायल सिंह चौहान, राकेश पाठक की उपस्थिति रही। कार्यक्रम के अंत में संस्था के अध्यक्ष ब्रजेश पंडित ने सभी का धन्यवाद किया।
_________________________
आगरा। बुधवार को अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम व डा. एस.के.राहुल उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी/नोडल अधिकारी पी.सी.पी.एन.डी.टी. टीम द्वारा नारायणी हॉस्पीटल, मदिया कटरा, नयति हॉस्पीटल, बाईपास रोड एवं वाइल्ड लाइफ वेटनरी हॉस्पीटल कीठम सात अल्ट्रासाउण्ड मशीनों, एक सी. टी. व एक एमआरआई मशीन को और सील कर दिया।
इन मशीनों की वैधता माह 31 जनवरी 2023 एवं 13 मार्च 2023 तक थी। वैधता की समाप्ति तक केन्द्र स्वामी द्वारा नवीनीकरण के लिए आवेदन नहीं किया गया। नारायणी हॉस्पीटल की एक अल्ट्रासाउण्ड मशीन नयति हॉस्पीटल की तीन अल्ट्रासाउण्ड मशीन, एक सी. टी. व एक एम.आर.आई. मशीन तथा वाइल्ड लाइफ वेट हॉस्पीटल की तीन अल्ट्रासाउण्ड मशीनों को सील किया गया।
इसके पूर्व सरकार नर्सिग होम की तीन अल्ट्रासाउण्ड मशीन एवं पुरुषोत्तमदास सावित्री देवी कैंसर केयर हॉस्पीटल की दो अल्ट्रासाउण्ड मशीनों को सील किया जा चुका है।
_____________________
आगरा। शाह मार्केट में मध्य प्रदेश की रेलवे पुलिस मोबाइल चोरी की शिकायत पर पहुंची। पुलिस ने दुकान पर काम कर रहे बिलाल को गिरफ्तार किया। इस दौरान मार्केट में मौजूद दुकानदारों ने विरोध करना शुरू कर दिया। पुलिसकर्मी से अभद्रता करने लगे। स्थानीय पुलिस के पहुंचने पर मामले को शांत कराया जा सका। मप्र पुलिस आरोपी को अपने साथ ले गई।
कुछ समय पहले मध्य प्रदेश में ट्रेन से एक मोबाइल चोरी किया गया था, जिसको ट्रेस करते हुए मध्य प्रदेश रेलवे पुलिस आगरा पहुंची। जिस व्यक्ति के पास मोबाइल फोन मिला, उससे पूछताछ की गई तो उसने मोबाइल का बिल भी दिखा दिया। बताया कि उसने मोबाइल शाह मार्केट स्थित ओम साईं कम्युनिकेशन से खरीदा है। जिसके बाद पुलिस ओम साईं कम्युनिकेशन पहुंची। दुकान पर मौजूद बिलाल से पूछताछ की। पुलिस को देखकर बिलाल हड़बड़ा गया, जिसके बाद पुलिस उसे अपने साथ ले जाने लगी।
यह देख मार्केट में मौजूद तमाम दुकानदार और व्यापारी इकट्ठे हो गए। उन्होंने विरोध किया। कहा कि इसमें बिलाल की क्या गलती है, उसे नहीं मालूम था कि यह चोरी का मोबाइल है। इस दौरान मप्र की रेलवे पुलिस से दुकानदारों का विवाद होने लगा। धक्का-मुक्की और अभद्रता हुई।
हालांकि घटना की सूचना मिलते ही थाना हरी पर्वत की नेहरू नगर चौकी प्रभारी शिव कुमार मौके पर पहुंचे। मध्य प्रदेश रेलवे पुलिस और दुकानदार बिलाल को अपने साथ चौकी पर ले आए। चौकी प्रभारी ने बताया कि बिलाल को मध्य प्रदेश पुलिस अपने साथ ग्वालियर ले गई है। उससे वहां पूछताछ की जाएगी।
_______________________
आगरा। किरावली की ग्राम पंचायत मिढ़ाकुर समेत अन्य ग्राम पंचायतों का कार्यभार देख रहे लेखपाल जयकिशोर पर विधायक चौधरी बाबूलाल ने भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं। विधायक ने जिलाधिकारी से लिखित शिकायत करते हुए प्रभावी कार्रवाई की मांग की है।
ग्रामीणों की शिकायत को संज्ञान लेकर विधायक द्वारा डीएम की सौंपे शिकायती पत्र में लेखपाल के भ्रष्टाचार की परतें खोली गयी हैं। विधायक के मुताबिक लेखपाल द्वारा ग्रामीणों को अवैध वसूली देने के लिए बाध्य किया जाता है। अवैध वसूली नहीं देने पर ग्रामीणों को अनावश्यक रूप से परेशान किया जाता है। लेखपाल की विवादित कार्यशैली के कारण आमजन में रोष व्याप्त है।
उधर विधायक के शिकायतीपत्र का संज्ञान लेकर डीएम नवनीत चहल ने एडीएम ई को जांच का जिम्मा सौंपा है।
सूत्रों के अनुसार लेखपाल के कार्यक्षेत्र में उसकी विवादित कार्यशैली के कारण ग्रामीण काफी दिनों से आजिज चल रहे थे। ग्रामीणों के जायज कामों को भी अपने कथित सुविधाशुल्क की खातिर लटका दिया जाता था। ग्रामीणों द्वारा लेखपाल से गुहार लगाने के बावजूद नतीजा सिफर ही रहता था। मिढ़ाकुर गांव के ग्रामीणों ने विगत में भी शिकायत की थी, लेकिन लेखपाल के रसूख के कारण शिकायतों को दबा दिया गया। विधायक की शिकायत के बाद अब लेखपाल पर कार्रवाई की तलवार लटक गयी है।
_________________________
Post a Comment
0 Comments