"राज बब्बर-दिल में उतरता फसाना' का विमोचन

पुस्तक बताती है समाज का आपके प्रति नजरिया- बब्बर
आगरा, 24 मार्च। शहर में पले-बढ़े और फिल्मी दुनिया के साथ-साथ राजनीति में अपनी विशिष्ट पहचान बनाने वाले फिल्म स्टार व राजनेता राज बब्बर की के जीवन पर लिखी गई पुस्तक 'राज बब्बर- दिल में उतरता फसाना' का विमोचन शुक्रवार को होटल क्लार्क्स शिराज में किया गया। राज बब्बर की और पुस्तक के लेखक जाने-माने पत्रकार हरीश पाठक की मौजूदगी में हुए इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार शशिशेखर थे। अध्यक्षता शहर के क्योवृद्ध प्रख्यात कवि सोम ठाकुर ने की।
विमोचन कार्यक्रम में राज बब्बर ने कहाकि पुस्तक में प्रकाशित विचार यह बताते हैं कि समाज के लोग आपके प्रति क्या नजरिया रखते हैं। उन्होंने कहाकि वह सौ प्रतिशत तो नहीं कह सकते, लेकिन 85 प्रतिशत तक उन्होंने सामाजिक मूल्यों पर खरा उतरने की कोशिश की है। पुस्तक के लेखक हरीश पाठक ने बताया कि उन्हें इसके लेखन में दो वर्ष का समय लगा, इस दौरान जितने लोगों से लेख आमंत्रित किये, सभी ने राज बब्बर की तारीफ ही लिखी। किसी ने उनकी कोई कमियां नहीं बताई। वरिष्ठ पत्रकार शशिशेखर ने भी राजबब्बर की कर्मठता की प्रशंसा की और कहा कि उन्होंने फिल्मी दुनिया और राजनीति दोनों में अपना अलग मुकाम बनाया। प्रारम्भ में नेशनल चैम्बर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड कामर्स के अध्यक्ष शलभ शर्मा ने स्वागत भाषण दिया। समीर चतुर्वेदी ने भी विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन अनिल वर्मा ने और आभार ज्ञापन सीताराम अग्रवाल ने किया।
राज बब्बर के मित्रों द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित इस कार्यक्रम में नेशनल चैम्बर के नवनिवाचित अध्यक्ष राजेश गोयल, पूर्व अध्यक्ष केके पालीवाल, अमर मित्तल, अतुल गुप्ता, श्रीकिशन गोयल, कोषाध्यक्ष मनोज गुप्ता, मनोज बंसल, अनिल अग्रवाल, योगेश जिंदल के अलावा नजीर अहमद, सुनील जोशन, धन कुमार जैन, हरविजय वाहिया, सुरेंद्र लाखन, राजीव जैन, राजू लवानिया, उपेंद्र सिंह, डा. डीवी शर्मा, प्रकाश गुप्ता, नरेश जैन समेत बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
____________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments