सोमवार को भी शहर भर में हुए होली मिलन समारोह

सिकंदरा फैक्ट्री ओनर्स एसोसिएशन ने मनाया होली मिलन 
आगरा, 06 मार्च। सिकंदरा फैक्ट्री ओनर्स एसोसिएशन का होली मिलन समारोह एसोसिएशन को आवंटित पार्क में धूमधाम से मनाया गया आगंतुकों का स्वागत चंदन लगाकर और पटका पहना कर किया गया सभी सदस्य और मेहमान हर्ष उल्लास के साथ आपस में गले मिले और होली की बधाइयां एक दूसरे को दीं।
इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री एस पी सिंह बघेल, विधायक बाबूलाल, बीएसएनएल के महाप्रबंधक श्याम सिंह, डीवीवीएनएल के एसई जेएस मिश्रा,  एक्स-ईएन वीके सिंह, नेशनल चेंबर के अध्यक्ष शलभ शर्मा एवं नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजेश गोयल व कुछ पूर्व अध्यक्षों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
सभी का स्वागत संस्था के अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल उपाध्यक्ष राजेश श्रॉफ, श्याम अग्रवाल, कोषाध्यक्ष  भूपेंद्र सोबती, कार्यकारणी सदस्य आदेश गुप्ता, बालकिशन अग्रवाल, दुलीचंद ने किया।
___________________________
होली मिलन में करा लिए संस्था के चुनाव
आगरा। आगरा व्यापार मंडल के होली मिलन समारोह में ही एक बार फिर संस्था के चुनाव भी करा दिए गए। त्रिलोकीनाथ (टीएन) अग्रवाल को एक बार फिर निर्विरोध अध्यक्ष चुन लिया गया। महामंत्री के रूप में इस बार अशोक मंगवानी को चुना गया।
व्यापारियों की बड़ी संस्था होने का दावा करने वालों द्वारा चुनाव होली मिलन में करा दिए जाने पर लोग तरह-तरह की चर्चाएं करते देखे गए। गौरतलब है इससे पहले भी हींग की मंडी में हुए होली मिलन समारोह में संस्था के चुनाव करा दिए गए थे।
लाल किले के सामने स्थित श्री राम हनुमान मंदिर रामलीला मैदान पर हुए इस होली मिलन समारोह में केंद्रीय मंत्री एसपीएस बघेल, विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, प्रदेश सरकार में मंत्री बेबी रानी मौर्य,  एमएलसी विजय शिवहरे, महिला आयोग की सदस्य निर्मला दीक्षित ने भाग लिया।
इसके अलावा गागनदास रामानी, जय पुरसनानी, जयप्रकाश अग्रवाल, रमन लाल गोयल, राम प्रकाश अग्रवाल, विष्णु दयाल, राजीव अग्रवाल, संदीप गुप्ता राकेश बंसल, राजेश अग्रवाल, ताराचंद गोयल, संजीव अग्रवाल भी शामिल हुए।
_____________________
खण्डेलवाल क्लब ने मनाया होली मिलन समारोह 
आगरा। खंडेलवाल क्लब और खंडेलवाल परिवार संघ द्वारा संयुक्त रूप से होली मिलन समारोह का आयोजन खंडेलवाल सेवा सदन, शाहगंज रोड, पंचकुइयां, आगरा पर किया गया।
मुख्य अतिथि नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल का स्वागत खंडेलवाल क्लब के अध्यक्ष राजकिशोर एवं खंडेलवाल परिवार संघ के अध्यक्ष विनय किशोर के  द्वारा माला, पगड़ी व पटका पहनाकर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में सभी पूर्व अध्यक्षों व पूर्व सचिवों का सम्मान किया गया। सतीश चंद खंडेलवाल व सुरेश चंद गुप्ता (विभव) को मरणोपरांत खंडेलवाल रत्न सम्मान से, शारदा गुप्ता व नीलम खंडेलवाल को पगड़ी पटका व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
होली स्पेशल तंबोला तथा मनोरंजक गेम्स कराए गए। राधा कृष्ण बने डौली और रश्मि ने राधा कृष्ण के नृत्य पर फूलों की होली के साथ फ्यूजन प्रस्तुति देकर कार्यक्रम में समा बांध दिया। धन्यवाद ज्ञापन क्लब के उपाध्यक्ष ललित खंडेलवाल एवं परिवार संघ के सचिव संजीव खंडेलवाल द्वारा दिया गया।
____________________
होटल एंड रेस्टोरेंट ओनर्स एसोसिएशन आगरा ने मनाया होली मिलन 
आगरा। होटल संचालकों की एक और संस्था होटल एंड रेस्टोरेंट ओनर्स एसोसिएशन आगरा का होली मिलन समारोह सोमवार को प्रतापपुरा स्थित होटल देवीराम पैलेस पर मनाया गया। समारोह में संस्था के सभी सदस्य पदाधिकारियों के साथ सभी सदस्यों ने फूलों के साथ होली खेलकर एक दूसरे के गले मिले। साथ ही सवने एक शपथ ली इस वर्ष होली के पावन पर्व पर गो कास्ट का उपयोग करके होलिका दहन करेंगे जिससे वायु प्रदूषण कम होगा और वृक्षों की कटाई कम होगी साथ ही पानी से होली खेलना बहुत कम किया जाएगा। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री एस. पी. सिंह बघेल के साथ ही भगवान सिंह कुशवाहा, गणेश चंद, सतीश, प्रमोद गिरी, जगदीश पचौरी, योगेश वर्मा, संजीव, पर्यटन व्यवसायी अरुण डंग, प्रह्लाद अग्रवाल, अनूप गुप्ता प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
संस्था के सचिव अवनीश शिरोमणि, सिद्धार्थ अरोड़ा अमित गुप्ता, राजकुमार गुप्ता, अमरजीत सिंह, राजीव सेठी, सतीश गोयल, कृष्ण बंसल, महेंद्र गुप्ता ,जगदीश गुप्ता ने अतिथियों का स्वागत किया।
________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments